उत्तर प्रदेश के मैनपुरी (Mainpuri) जनपद के थाना भोगांव क्षेत्र के गांव मंछना में तालाब पर कब्जे के मामले में सोमवार को एक दिव्यांग (Divyang) ने भूख हड़ताल शुरू (Hunger Strike) कर दी। दिव्यांग ने समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के किशनी विधायक ब्रजेश कठेरिया (MLA Brajesh Katheriya) पर धमकी देने का आरोप लगाया है।
सोमवार को कलक्ट्रेट स्थित तिकोनिया पार्क में भूख हड़ताल पर बैठे मंछना निवासी दिव्यांग राममोहन मिश्रा ने बताया कि भू माफिया द्वारा गांव स्थित तालाब की 999 बीघा भूमि पर अवैध कब्जा कर लिया गया है। कई बार शिकायत के बाद भी जिला प्रशासन और तहसील प्रशासन द्वारा भूमि को कब्जा मुक्त नहीं कराया जा रहा है।
राममोहन मिश्रा ने बताया कि किशनी के सपा विधायक बृजेश कठेरिया और उनके सहयोगी सपा नेता मोहर सिंह, प्रेम सिंह, सेवकराम पाल द्वारा शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी जा रही है। उनके साथ हड़ताल पर बैठे गांव मकरंदपुर दलपुरा निवासी मुरारीलाल और हम्मीर सिंह ने कहा कि गांव में हम लोगों की भूमि है। जिस पर कुछ लोगों ने फर्जी तरीके से पट्टे कराकर अवैध रूप से कब्जा कर लिया है।
वहीं, मामले में समाजवादी पार्टी के विधायक ब्रजेश कठेरिया का कहना है कि वह खुद अवैध कब्जा हटवाना चाहते हैं। उन्होंने दिव्यांग राममोहन मिश्रा द्वारा धमकी देने के आरोप को बेबुनियाद बताते हुए सिरे से खारिज कर दिया है।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )