रामपुर की महिला दारोगा ने दिखाई बहादुरी, नदी में डूब रहे वारंटी को बचाने के लिए दांव पर लगाई अपनी जान, 26 जनवरी को होगा सम्मान

उत्तर प्रदेश के रामपुर (Rampur) जनपद में महिला दारोगा रेखा रानी (Lady Sub Inspector Rekha Rani) ने एक वारंटी को बचाने के लिए अपनी जान जोखिम में डालते हुए नदी में छलांग लगा दी। महिला दारोगा ने वारंटी को बचाने के लिए साथ ही उसे गिरफ्तार कर जेल की सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है। महिला दारोगा की इस बहादुरी और जांबाजी के लिए अब उन्हें गणतंत्र दिवस पर सम्मानित किया जाएगा।

तैरना नहीं आता था फिर भी नदी में कूदा वारंटी

दरअसल, सोमवार को पुलिस ने कोर्ट के आदेशों का पालन करते हुए वारंटियों की धरपकड़ में अभियान चलाया। इसी के अंतर्गत कोतवाली में तैनात उपनिरीक्षक रेखा रानी कुछ सिपाहियों को लेकर गांव सदराखेड़ा पहुंच गईं। प्रधान के पति के भाई बलवीर सिंह का वारंट होने पर उसे गिरफ्तारी करने को दबिश दी।

Also Read: प्रयागराज: पिस्टल संग दारोगा के गायब होने से महकमे में हड़कंप, ACP बोले- नहीं मिल रही लोकेशन, मोबाइल भी स्विच ऑफ

पुलिस ने जैसे ही उसके मकान पर दस्तक दी तो वारंटी घबरा गया और भागने का प्रयास करने लगा। पुलिसकर्मी भी उसके पीछे दौड़ने लगे। इसी बीच वारंटी ने घबराहट में पुलिस से बचने के लिए गांव के बराबर से ही बह रही नदी में छलांग लगा दी, लेकिन उसे तैरना नहीं आता था। नदी में पानी अधिक होने की वजह से वारंटी डूबने लगा।

वारंटी को डूबता देख महिला दारोगा ने लगाई छलांग

वारंटी को डूबता देख पुलिसकर्मियों के हाथ-पैर फूलने लगे, लेकिन किसी ने भी उसे बचाने की कोशिश नहीं की। ऐसे में साथी पुलिसकर्मियों को पीछे हटता देख दारोगा रेखा रानी ने नदी में छलांग लगा दी और वारंटी को नदी से अकेले ही बाहर निकाल लाईं। इसके बाद पुलिस ने कोतवाली ले आई और यहां से उसे कोर्ट के समक्ष पेश किया गया।

Also Read: UP में अब चौकी इंचार्ज को हटाना नहीं होगा आसान, स्थापना बोर्ड करेगा नियुक्ति, तैनाती के लिए दारोगाओं की अधिकतम आयु तय

महिला दारोगा रेखा रानी ने कहा किहमारी जिम्मेदारी है कि अपराधियों को पकड़ें। उन्हें मरने के लिए नहीं छोड़ सकते। बताते हैं, 35 वर्षीय रेखा रानी अच्छी तैराक हैं। वहीं, एसपी अशोक कुमार शुक्ला का कहना है कि महिला दारोगा ने बहादुरी दिखाई है। इसलिए उनका गणतंत्र दिवस पर सम्मान होगा।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )