मैनपुरी: 8 पुलिसकर्मियों पर आरोप लगाकर युवक ने किया सुसाइड, बोला- ये मेरी मौत के जिम्मेदार

मैनपुरी (Mainpuri) के सदर कोतवाली क्षेत्र में एक युवक ने सुसाइड (Suicide) से पहले वीडियो बनाकर इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया। वीडियो में युवक ने 8 पुलिसकर्मियों (Eight Policeman) और एक युवती को अपनी मौत का जिम्मेदार ठहराया। युवक ने कहा कि पुलिस उसे लगातार परेशान कर रही थी, और युवती ने भी उसे छोड़ दिया। इसके बाद उसने पंखे से लटककर जान दे दी।

8 दिन पहले घर लौटा था युवक

युवक की पहचान 20 वर्षीय सोनू के रूप में हुई है, जो जयपुर में मजदूरी करता था। वह 8 दिन पहले ही अपने घर लौटा था। गुरुवार रात उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। शुक्रवार सुबह परिवार को उसकी मौत का पता चला, जब वे उसके कमरे में पहुंचे।

Also Read: UP में 52 IPS को मिला प्रमोशन, 3 ADG, 12 IG व 22 अफसर DIG बने

पिता ने लगाए गंभीर आरोप

सोनू के पिता शरद ने आरोप लगाया कि पुलिस पिछले 15 दिनों से उनके बेटे को परेशान कर रही थी। उन्होंने कहा कि सोनू को पहले फोन चोरी के एक मामले में फंसाकर जेल भेजा गया था। इसके बाद उसे फिर से चोरी के झूठे मामले में फंसाया गया। पिता ने बताया, ‘पुलिस ने उसे छोड़ने के लिए पैसे लिए, लेकिन फिर भी उसे बार-बार थाने बुलाया जाता था। फोन पर भी उसे परेशान किया जाता था। इसी वजह से उसने यह कदम उठाया।’

वीडियो में कही दिल दहलाने वाली बातें

सोनू ने सुसाइड से पहले अपने वीडियो में कहा, ‘मैं एक लड़की से प्यार करता था, लेकिन मुकदमों के कारण उसने मुझे छोड़ दिया। मैं अब अपनी जिंदगी खत्म करने जा रहा हूं। मेरी मौत के लिए 8 पुलिसकर्मी जिम्मेदार हैं।’ वीडियो में उसने इन पुलिसकर्मियों का नाम भी लिया और कहा, ‘अगर मेरी आईडी चलानी हो तो ‘सोनू शूटर’ के नाम से चलाना। आई लव यू मेरी जान।’

Also Read: कानपुर में ड्यूटी पर दारोगा, पत्नी को दिन-रात छेड़ते हैं युवक, जबरन करते हैं ये काम

नाना ने भी लगाए आरोप

पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे सोनू के नाना ने कहा कि पुलिस ने उसके हाथ में तमंचा पकड़वाकर उसे झूठे मामले में फंसाया था। ‘पुलिस वाले हमसे बार-बार पैसे मांगते थे। मेरा नाती कहता था कि पुलिस उसे जीने नहीं देगी। इसी वजह से उसने आत्महत्या कर ली। मैं मांग करता हूं कि दोषी पुलिसकर्मियों पर सख्त कार्रवाई हो।’

एसपी ने दिया बयान

एसपी विनोद कुमार सिंह ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। सोनू के पिता द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर पुलिसकर्मियों से पूछताछ की जाएगी। सबूतों के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )