उत्तर प्रदेश सरकार (UP Government) ने एक बार फिर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए 23 आईएएस अधिकारियों का ट्रांसफर (23 IAS Transfer) कर दिया है। इस बदलाव के तहत कई जिलों के जिलाधिकारियों (DM) को नई जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं। गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद, गोरखपुर, प्रयागराज, गोंडा, कानपुर देहात, कासगंज, ललितपुर और मिर्जापुर जैसे प्रमुख जिलों के डीएम बदले गए हैं। साथ ही, कुछ कमिश्नरों के कार्यक्षेत्र में भी बदलाव किया गया है।
नए जिलाधिकारियों की हुई नियुक्ति
प्रशासनिक सुदृढ़ता और बेहतर कार्यप्रणाली के उद्देश्य से किए गए इस फेरबदल में कई जिलों में नए जिलाधिकारियों की तैनाती की गई है। यह कदम राज्य सरकार की कार्यकुशलता को बढ़ाने और प्रशासनिक मशीनरी को और अधिक सक्रिय बनाने के लिए उठाया गया है। अधिकारियों की नई तैनाती की सूची शासन द्वारा जारी कर दी गई है और संबंधित जिलों में उन्हें कार्यभार भी सौंपा जा चुका है। देखे सूची –
कुछ दिन पहले ही हुए थे 19 अन्य अधिकारियों के ट्रांसफर
गौरतलब है कि इससे पहले 24 जुलाई को भी योगी सरकार ने 2023 बैच के 19 आईएएस अधिकारियों का ट्रांसफर किया था। उन तबादलों में अधिकतर अधिकारी संयुक्त मजिस्ट्रेट और अन्य प्रशासनिक पदों पर तैनात थे। लगातार हो रहे इन बदलावों को सरकार की प्रशासनिक सतर्कता और जिलों में प्रभावी कार्य निष्पादन सुनिश्चित करने की रणनीति के रूप में देखा जा रहा है।