गाजीपुर में पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल, 5 हेड कांस्टेबल बने चौकी प्रभारी

गाजीपुर: जिले में कानून-व्यवस्था को और बेहतर बनाने के लिए पुलिस अधीक्षक डॉ. ईरज राजा ने बड़ा कदम उठाया है। अब गाजीपुर में हेड कांस्टेबल, यानी मुख्य आरक्षी, भी चौकी प्रभारी की जिम्मेदारी संभालेंगे। शनिवार, 29 जून को पुलिस अधीक्षक ने कई उपनिरीक्षकों और हेड कांस्टेबलों का तबादला किया और उन्हें नई तैनाती पर तत्काल कार्यभार ग्रहण करने का आदेश दिया।
5 हेड कांस्टेबल को मिली चौकी की कमान
यह पहली बार हुआ है कि हेड कांस्टेबल को चौकी इंचार्ज की जिम्मेदारी दी गई है। इससे साफ है कि अब अनुभवी सिपाहियों को भी नेतृत्व के मौके मिलेंगे। जिन हेड कांस्टेबलों को नई जिम्मेदारी दी गई है, वे हैं—
•रमेश चंद, जो पहले रेवतीपुर थाने में थे, अब सदर अस्पताल चौकी (कोतवाली) में प्रभारी बनाए गए हैं।
•सुधीर कुमार राय अब धनीपुर चौकी (थाना भुड़कुड़ा) के प्रभारी होंगे।
•पवन कुमार पाल, जो पहले मरदह थाने में थे, अब गोरारी चौकी (थाना सैदपुर) की जिम्मेदारी संभालेंगे।
•शिवकुमार यादव, जो पहले सैदपुर थाने में तैनात थे, अब कामाख्या धाम चौकी (थाना गहमर) के प्रभारी बनाए गए हैं।
•विकास कुमार, जो पहले गहमर थाने में थे, अब देवरिया चौकी की कमान संभालेंगे।
कई उपनिरीक्षकों का भी तबादला
हेड कांस्टेबलों के अलावा, कई उपनिरीक्षकों का भी तबादला किया गया है। ये सभी जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों की चौकियों में तैनात किए गए हैं। कुछ मुख्य तबादले इस प्रकार हैं—
•राकेश कुमार शर्मा: चौकी प्रभारी भड़सर से चौकी प्रभारी बारा बनाए गए।
•प्रदीप कुमार मिश्रा: चौकी प्रभारी धनीपुर से चौकी प्रभारी जलालाबाद।
•संजय सिंह: चौकी प्रभारी जलालाबाद से मीडिया सेल भेजे गए।
•कौशलेश कुमार शर्मा: चौकी प्रभारी गोरारी से चौकी प्रभारी मतेहु बनाए गए।
•रमेश: चौकी प्रभारी देवरिया से चौकी प्रभारी रजादी।
•सुनील कुमार: चौकी प्रभारी कामाख्या धाम से चौकी प्रभारी भड़सर।
•रविंद्र कुमार: चौकी प्रभारी बुजुर्गा से थाना भुड़कुंडा।
•डॉ. सत्येंद्र कुमार: चौकी प्रभारी मतेहु से पुलिस लाइन।
•पल्लवी सिंह: चौकी प्रभारी महिला रिपोर्टिंग, कासिमाबाद से चौकी प्रभारी बुजुर्गा।
•रामप्रवेश यादव: चौकी प्रभारी सदर अस्पताल से थाना बिरनो में स्थानांतरित किए गए हैं।
स्थापना बोर्ड की बैठक में हुआ फैसला
पुलिस अधीक्षक की ओर से बताया गया कि ये सभी तबादले जिले की स्थापना बोर्ड की बैठक में लिए गए फैसलों के आधार पर किए गए हैं। सभी अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे शीघ्र ही अपनी नई तैनाती स्थल पर पहुंचकर कार्यभार ग्रहण करें।
कानून-व्यवस्था मजबूत करने की कोशिश
इस बदलाव का उद्देश्य जिले में, खासकर ग्रामीण इलाकों में, पुलिसिंग को और बेहतर बनाना है। हेड कांस्टेबलों को चौकी प्रभारी बनाना यह दर्शाता है कि पुलिस अब हर स्तर पर अनुभव और जिम्मेदारी को महत्व दे रही है।
Input-Ram Krishna Shukla 
https://youtu.be/WTmlL-9b0G0?si=ww4RGXmXlTArkvjq