भारत में आतंक की बड़ी साजिश बेनक़ाब: दिल्ली में धमाका, कई राज्यों में आतंकी मॉड्यूल पर कार्रवाई

भारत में एक बड़े आतंकी नेटवर्क का खुलासा हुआ है। शाम को दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास हुए धमाके से पहले ही देशभर में सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड पर थीं। इस धमाके में कम से कम 8 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि कई वाहन जलकर खाक हो गए। घटना के बाद दिल्ली पुलिस, एनआईए, एनएसजी, बम निरोधक दस्ते और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंच चुकी हैं। दिल्ली फायर डिपार्टमेंट के मुताबिक, धमाके की सूचना शाम 6:55 बजे मिली थी, जिसके बाद 7 फायर टेंडर तुरंत मौके पर भेजे गए। धमाके की वजह फिलहाल जांच के दायरे में है, लेकिन सूत्रों के अनुसार यह आतंकी मॉड्यूल से जुड़ी साजिश हो सकती है।

लखनऊ में महिला डॉक्टर गिरफ्तार, कार से मिली AK-47

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने आतंकवाद के खिलाफ चलाए जा रहे एक संयुक्त ऑपरेशन में सोमवार को लखनऊ के लालबाग इलाके से एक महिला डॉक्टर डॉ. शाहीन शाहिद को गिरफ्तार किया है। उनकी कार से AK-47 राइफल, जिंदा कारतूस और संदिग्ध दस्तावेज बरामद किए गए हैं। सूत्रों के मुताबिक, यह ऑपरेशन जम्मू-कश्मीर पुलिस, उत्तर प्रदेश पुलिस, हरियाणा पुलिस और केंद्रीय खुफिया एजेंसियों के संयुक्त अभियान का हिस्सा था।

प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि डॉ. शाहीन जैश-ए-मोहम्मद और अंसार गज़वत-उल-हिंद से जुड़े एक सक्रिय आतंकी मॉड्यूल का हिस्सा थीं। यह मॉड्यूल शिक्षित वर्ग के लोगों डॉक्टरों, छात्रों और शिक्षकों को जोड़कर व्हाइट कॉलर टेरर नेटवर्क खड़ा कर रहा था।

फरीदाबाद से 2923 किलो विस्फोटक बरामद

देश में दहशत फैलाने की यह साजिश यहीं खत्म नहीं होती। फरीदाबाद पुलिस और जम्मू-कश्मीर पुलिस के संयुक्त ऑपरेशन में दो अलग-अलग घरों से कुल 2923 किलो विस्फोटक बरामद हुआ है —
एक घर से 360 किलो, जबकि दूसरे से 2563 किलो अमोनियम नाइट्रेट मिला है। जांच में गिरफ्तार हुआ डॉ. मुजम्मिल, जो फरीदाबाद की अल फलाह यूनिवर्सिटी में कार्यरत था, इस पूरे नेटवर्क का अहम हिस्सा बताया जा रहा है।

उसकी निशानदेही पर पुलिस ने एक स्विफ्ट कार बरामद की जिसमें से Krinkob असॉल्ट राइफल, तीन मैगजीन, एक पिस्टल, 83 राउंड कारतूस, 20 टाइमर और 20 बैटरियां मिलीं। सूत्रों के मुताबिक, अमोनियम नाइट्रेट को आठ बड़े और चार छोटे सूटकेस में छिपाया गया था। मुजम्मिल के जैश-ए-मोहम्मद से लिंक के पक्के सबूत भी पुलिस को मिले हैं।

गुजरात ATS और केंद्रीय एजेंसियों की बड़ी कार्रवाई

गुजरात ATS ने अहमदाबाद में तीन ISIS से जुड़े आतंकियों को गिरफ्तार किया है — आजाद सुलेमान शेख, मोहम्मद सुहैल और अहमद मोहियुद्दीन सैयद। पूछताछ में खुलासा हुआ कि ये आतंकी लखनऊ में आरएसएस दफ्तर और दिल्ली की आज़ादपुर मंडी की रेकी कर चुके थे। दोनों स्थानों को बड़े धमाकों के लिए संभावित निशाने के रूप में चुना गया था।

नेटवर्क के तार कई राज्यों से जुड़े

सुरक्षा एजेंसियों को अब तक जो सुराग मिले हैं, उनके मुताबिक यह नेटवर्क लखनऊ, फरीदाबाद, अहमदाबाद, सहारनपुर और हैदराबाद तक फैला हुआ था। इन शहरों में संदिग्ध लेन-देन, संदिग्ध ईमेल और विदेशी हैंडलर्स से फंडिंग के प्रमाण मिले हैं। दो डॉक्टर, एक विश्वविद्यालय शिक्षक और कुछ छात्र इस नेटवर्क से जुड़े बताए जा रहे हैं।

शाम को दिल्ली में धमाका — क्या साजिश पूरी तरह नाकाम नहीं हुई?

हालांकि सुबह से पहले ही कई शहरों में बड़े पैमाने पर कार्रवाई हुई और कई आतंकियों को गिरफ्तार किया गया, लेकिन शाम होते-होते दिल्ली में लाल किले के पास धमाका यह संकेत देता है कि इस नेटवर्क के कुछ हिस्से अब भी सक्रिय थे। विस्फोट इतना जोरदार था कि पार्किंग एरिया में खड़ी 3–4 गाड़ियां जल गईं। स्थानीय प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, “एक कार से तेज धमाका हुआ और तुरंत आग फैल गई।”

फिलहाल दिल्ली पुलिस और एनआईए पूरे घटनाक्रम को एक एकीकृत साजिश के रूप में जांच रही हैं। देशभर में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक यह सिर्फ एक ब्लास्ट नहीं, बल्कि भारत के शहरी और शिक्षित तबके में पैठ बनाने की सुनियोजित आतंकी रणनीति का हिस्सा था। कई संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है, और जांच तेजी से आगे बढ़ रही है।

(देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं.)