योगी के हेलिकॉप्टर को उतरने की अनुमति न देने वाली ममता अब खुद हेलिकॉप्टर को तरसीं

पश्चिम बंगाल में हेलिकॉप्टर पर जंग जारी है. ममता बनर्जी विरोधियों का चुनावी प्रचार रोकने के गंभीर आरोप लगे हैं. अभी हाल ही में रविवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हेलिकॉप्टर को उतरने की अनुमति नहीं मिली थी जिसके बाद यूपी सीएम ने फोन पर ही जनसभा को संबोधित किया.


वहीं बंगाल में योगी की मंगलवार को होने वाली रैली के लिए के लिए हेलिकॉप्टर उतरने की इजाजत न मिलने पर पहले वो हेलिकॉप्टर से झारखंड गए उसके बाद सड़क मार्ग द्वारा पुरुलिया पहुंचें. वहीं अब इसी हेलिकॉप्टर के लिए ममता बनर्जी के तरसने की नौबत आ गयी है. उन्होंने दुखी होकर कहा कि अडवांस बुकिंग के बाद भी हेलिकॉप्टर कंपनी उन्हें हेलिकॉप्टर नहीं दे रही है.


ममता बनर्जी ने आरोप लगाते कहा कि मैं नाम नहीं लूंगी. हमने हेलीकॉप्टर कंपनी से करार किया था. हमने एडवांस बुकिंग की थी, 15 जनवरी को हमने करार किया था. यह दुखद है कि कंपनी ने हमें 1 फरवरी को बताया कि वह हेलीकॉप्टर प्रदान नहीं कर सकेगी.


Also Read: पश्चिम बंगाल में BJP सरकार आई तो गले में तख्ती लटकाकर घूमेंगे TMC के गुंडे: योगी आदित्यनाथ


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )