महात्मा गांधी के पुतले को गोली मारने वाली आरोपी पूजा शकुन पांडेय पति समेत गिरफ्तार

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के पुतले को गोली मारने और उसका दहन करने के मामले में अखिल भारत हिंदू महासभा की राष्ट्रीय सचिव पूजा शकुन पांडेय और उनके पति अशोक पांडेय को गिरफ्तार कर लिया गया है. इन दोनों को दिल्ली सेक्टर-14ए से गिरफ्तार किया गया है. ख़बरों के अनुसार, दोनों को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस अलीगढ़ के लिए रवाना हो गई. गौरतलब है कि, शौर्य दिवस पर 30 जनवरी को अखिल भारत हिंदू महासभा के बी दास कंपाउंड नौरंगाबाद स्थित कार्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के पुतले को गोली मारने व पुतला दहन का कार्यक्रम किया गया था. पर पुलिस ने स्वत: संज्ञान लेते हुए पूजा शकुन व अशोक पांडेय सहित 11 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया था। इनमें से सात लोग अब तक गिरफ्तार हो चुके हैं। बाकी पूजा शकुन व अशोक पांडेय सहित चार की तलाश चल रही थी.


Also Read: आगरा: पहले अनुसूचित जाति के युवक को ‘लंगड़ी फंसाकर’ गिराया, फिर दलित बस्ती पर मुस्लिमों ने किया हमला, बरसाए पत्थर चलाईं गोलियां


अदालत की शरण में हिंदू महासभा

पुलिस की सख्ती से निपटने को अब अखिल भारत हिंदू महासभा अदालत की शरण में है. एक तरफ जहां इस प्रकरण में जेल भेजे गए महासभा के दो कार्यकर्ताओं को अदालत से जमानत मिलने पर उन्हें रिहा कर दिया गया है. वहीं पूजा शकुन व उनके पति ने अदालत में सरेंडर के बजाय मंगलवार की निर्धारित तारीख पर अधिवक्ता के माध्यम से समय मांग लिया. जिस पर अदालत ने इस मामले में सरेंडर के लिए 8 तारीख नियत की है.


एएसपी नीरज जादौन ने बताया कि पूजा शकुन पांडेय व उनके पति अशोक पांडेय निवासी बी दास कंपाउंड नौरंगाबाद की ओर से अदालत में सरेंडर याचिका दायर है, जिस पर मंगलवार की तारीख नियत थी. मगर यह दोनों अदालत में हाजिर नहीं हुए, बल्कि इनके अधिवक्ता ने समय मांग लिया. अब आठ फरवरी तारीख कर दी है. वहीं उन्होंने बताया कि इस मामले में एक आरोपी महिला कार्यकर्ता उत्तमा सिंह के खिलाफ अदालत ने धारा 82 के तहत कुर्की नोटिस जारी कर दिया है.


Also Read: मेरठ: भीड़ ने सिपाही को लात-घूंसों से पीटा, वीडियो वायर


ख़बरों के अनुसार इस मामले में अभी तक पूजा और उसके पति समेत अब तक आठ लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है. बता दें कि दोनों को मंगलवार तक कोर्ट में सरेंडर करना था. इसके बाद पुलिस उनकी संपत्ति की कुर्की की तैयारी कर रही थी. हालांकि उससे पहले ही पुलिस की एक टीम ने इन दोनों को गिरफ्तार कर लिया.


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )