शामली: फेसबुक पर हिंदू युवती की फोटो लगाकर बनाता था फेक आईडी, परिचितों को करता था परेशान, मो. हुसैन गिरफ्तार

जैसे-जैसे साइबर क्राइम की घटनाएं बढ़ने लगी हैं वैसे ही पुलिस भी अब सोशल मीडिया पर नजर रखने लगी है. इसी का नतीजा है कि शामली (Shamli) पुलिस ने ऐसे ही एक युवक को गिरफ्तार किया है जोकि फेसबुक पर फेक आईडी बनाता था. इतना ही नहीं इसने एक लड़की की फोटो लगाकर उनके परिचितों से चैट करना शुरू कर दिया था. युवक की इस हरकत से परेशान युवती ने पुलिस से शिकायत की. जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.


मुकदमा हुआ दर्ज

जानकारी के मुताबिक, शामली (Shamli) पुलिस को मामले की रिपोर्ट करने वाले बबलू पुत्र ओमपाल सिंह ने बताया कि उनकी भांजी की फोटो को अज्ञात व्यक्ति ने फेक आईडी पर लगाया है. जिससे उनकी भांजी की छवि धूमिल हो रही है. इसकी शिकायत पर पुलिस अधीक्षक शामली (Shamli) तत्काल ही साइबर सेल को कार्रवाई करने के आदेश दिए. साइबर सेल के सीसीओ नितिन त्यागी के द्वारा जांच के दौरान घटना सत्य पाये जाने पर थाना आदर्शमण्डी पर मु0अ0स0 389/2019 धारा 420/465/500 भादवि 66सी/66डी आईटी एक्ट पंजीकृत कराया.


Also Read : मुज़फ्फरनगर: चेन स्नेचर्स और पुलिस के बीच मुठभेड़, एक बदमाश गिरफ्तार, दो पुलिसकर्मी घायल


साइबर सेल की जांच में यह तथ्य भी प्रकाश में आये कि साइबर सेल मे आवेदक के द्वारा रिपोर्ट करने के बाद आवेदक की भांजी की फेक फेसबुक आईडी साइबर सेल के द्वारा डिलीट कराने के बाद बार-बार बनायी जाने लगी. साइबर सेल के द्वारा फेक फेसबुक प्रोफाइल चलाने वाले व्यक्ति की पहचान के लिये फेक फेसबुक प्रोफाइल का डाटा फेसबुक मुख्यालय कैलोफोर्निया से प्राप्त करने के लिये पत्राचार किया गया.


हुसैन नामक व्यक्ति हुआ गिरफ्तार

फेसबुक मुख्यालय से प्राप्त डाटा प्राप्त होने के बाद साइबर सेल के डिटेक्शन के बाद शामली (Shamli) की थाना आदर्शमण्डी पुलिस ने साइबर अपराधी हुसैन को मुण्डेट नहर पुल से गिरफ्तार किया. अभियुक्त के कब्जे से फर्जी फेसबुक आईडी बनाने व चलाने मे प्रयुक्त किया गया मोबाइल बरामद हुआ है.


Also Read : उन्नाव: ट्रैक्टर समेत अवैध खनन के आरोपी को कोतवाली ले जा रहा सिपाही गंभीर रूप से घायल


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )