हाल ही में उत्तर प्रदेश में कई ऐसे मामले सामने आये हैं, जिनमे स्थानीय निवासियों ने पाकिस्तान के सपोर्ट में न सिर्फ नारे लगाए बल्कि भारत क्रिकेट टीम की हार का जश्न भी मनाया. वाराणसी में भी एक ऐसा ही मामला सामने आया है, जहाँ एक युवक ने अपने घर की छत पर न पहले पाकिस्तान का झंडा लहराया उसके बाद पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे भी लगाए. जब इसकी सूचना पुलिस को मिली तो हरकत में आई. पुलिस ने युवक को झंडा के साथ गिरफ्तार कर लिया.
ये है मामला
जानकारी के मुताबिक, वाराणसी के राजातालाब थाना अंतर्गत भवानीपुर गांव निवासी शेखू का 20 वर्षीय बेटा ताज मोहम्मद पेशे से दर्जी है. शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद ताज मोहम्मद ने खुद ही पाकिस्तान का झंडा सिला और अपने घर की छत पर फहरा कर पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा लगाने लगा.
आसपास के लोगों ने ताज के घर की छत पर पाकिस्तान का झंडा और उसे नारेबाजी करते देखा तो विरोध किया. इसकी सूचना राजातालाब थाने की पुलिस को दी गई. शुक्रवार की रात पुलिस ताज के घर पहुंची और झंडा उतरवाया लेकिन, इस बीच ताज घर से भाग निकला था. हालाँकि कुछ ही समय के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया.
देश विरोधी गतिविधियों में संलिप्त होने के आरोप में कार्रवाई
जानकारी देते हुए राजातालाब थाना प्रभारी राम आशीष ने बताया कि पाकिस्तान के झंडे को कब्जे में लेकर युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है. उसके खिलाफ देश विरोधी गतिविधियों में संलिप्त होने के आरोप में कार्रवाई की गई है.
ALSO READ: मथुरा: 5 घंटों तक DM-SSP ने संभाली अहोई अष्टमी मेले की कमान, किये सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम