यूपी में पुलिस की कड़ी कार्रवाई के बावजूद दबंगों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। ताजा मामला प्रयागराज जिले का है, जहां बुलेट सवार युवक ने सिपाही को बीच रास्ते थप्पड़ जड़ दिया। मौका पाकर आरोपी के दो साथी फरार हो गए जबकि एक को स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया। सिपाही की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज करते हुए जेल भेज दिया गया है।
ये है मामला
जानकारी के मुताबिक, प्रयागराज में यातायात पुलिस का सिपाही कांती रतन सोमवार रात आंनद अस्पताल होते हुए यातायात पुलिस लाइन की ओर जा रहा था। रास्ते में बुलेट सवार तीन युवक मिले। उन्होंने सिपाही को रोका और कुछ अपशब्द बोला। इसके बाद सिपाही को थप्पड़ जड़ दिया। सिपाही ने आरोपी को पकड़ने की कोशिश की तो वहां पर हंगामा शुरू हो गया।
जेल भेजा गया आरोपी
आईजी रेंज के घर के बाहर ड्यूटी पर लगे पुलिसकर्मियों ने देखा तो मदद में पहुंच गए। पुलिस को देखकर बुलेट सवार दो युवक फरार हो गए जबकि एक को स्थानीय लोगों की मदद से पकड़ लिया गया। आरोपी युवक की पिटाई भी हुई। मौके पर पहुंची कर्नलगंज पुलिस ने आरोपी से पूछताछ की। मेडिकल कराने पर सामने आया कि युवी नशे में था। जिसके चलते अब आरोपी को जेल भेज दिया गया है।
Also Read: प्रयागराज: ड्यूटी पर जा रहे सिपाही की सड़क हादसे में मौत, शव देख बेसुध हुए पिता
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )