सोशल मीडिया पर कौशाम्बी (Kaushambi) का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में एक युवक वर्दी पहने दारोगा को धमकाता दिख रहा है. युवक साफ़ तौर पर किसी ब्रजेश मौर्या का नाम लेकर दारोगा को धमका रहा है. उसे न तो वर्दी का खौफ है न कानून का डर. यवक वाहन चेकिंग के दौरान भड़क गया था, जिसके बाद उसने दारोगा से बदसलूकी करना शुरू कर दिया. फ़िलहाल युवक की बाइक को सीज कर दिया गया है.
ये है मामला
यह पूरा मामला मामला कौशाम्बी (Kaushambi) जिले के मोहब्बतपुर पाइंसा थाना इलाके का बताया जा रहा है. वहीँ वायरल वीडियो में दिखाई दे रहे दारोगा का नाम राजीव नारायण सिंह है. सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में युवक दरोगा पर अपने पिता जी के नाम का रौब झाड़ते हुए नजर आ रहा है. वीडियो में साफ़ सुनाई दे रहा है कि कैसे युवक दारोगा को धमका रहा है.
Also Read : लखनऊ: दलित दंपती को कुर्सी पर बैठा देख भड़का सिपाही, पूरे परिवार को जमकर पीटा
दरअसल, कौशाम्बी जिले में वाहन चेकिंग के दौरान एक ऐसे बाइक सवार को पकड़ा था जो तीन सवारी बैठाकर बाइक चला रहा था. जब उसे रोका गया तो वह भड़क गया, जिस पर दारोगा राजीव नारायण सिंह सिर्फ उसे वहां से जाने को ही कह रहे थे. जबकि वीडियो में आगबबूला युवक किसी बृजेश मौर्या के नाम की धमकी देता हुआ नजर आ रहा है.
Also Read : यूपी: अब महिला सिपाहियों को पुलिस लाइन में ही मिलेंगे अत्याधुनिक 2 BHK फ्लैट, DGP आज करेंगे उद्घाटन
युवक की बाइक सीज
मामले में कौशाम्बी एसपी ने बताया है कि आरोपी युवक की मोटरसाइकिल को सीज कर दिया गया है. मौके से युवक फरार हो गया था, पुलिस उसे तलाश रही है. उसके खिलाफ कार्रवाई अवश्य की जायेगी.
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )