मंदाना करीमी ने जिम में झुककर किया ये काम, फैंस बोले- ऐसा तो कभी नहीं देखा

बॉलीवुड: मॉडल मंदाना करीमी अपने हुस्न के जलवों के लिए इतनी चर्चित हैं की उनके हुस्न के कहर से बचना शायद ही किसी के लिए मुमकिन रहा हो. मंदाना फिटनेस को लेकर काफी सजग रहती हैं इन्होने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह जिम में पसीना बहाती हुई नजर आ रही हैं. अपने फिगर को लेकर मंदाना कड़ी मेहनत करती हैं और उनके चेहरे पर खुद को फिट रखने का जुनून साफ नजर आ रहा है. वाइट स्पोर्ट्स ब्रा और शॉर्ट्स में मंदाना के हुस्न का जादू और निखरकर सामने आ रहा है. मंदाना ने इससे पहले भी कई बार फिटनेस वीडियोज इंस्टाग्राम पर डाली हैं.

 

मंदाना ईरान से हैं और उन्होंने भाग जॉनी भाग फिल्म से बॉलीवुड में कदम रखा था. भारत के अलावा उन्होंने कई देशों में मॉडलिंग की है. साल 2015 में वह बिग बॉस में भी नजर आई थीं. लेकिन उनकी चमक अचानक फीकी पड़ गई. उनकी आखिरी फिल्म क्या सुपर कूल हैं हम थी. जून 2018 में मंदाना ने अपनी न्यूड फोटो शेयर कर सनसनी मचा दी थी, जिसके कारण उन्हें काफी ट्रोल किया गया था. उन्होंने साल 2017 में बिजनेसमैन गौरव कपूर से शादी की, लेकिन वह ज्यादा दिन तक नहीं चल पाई. उन्होंने पति के खिलाफ घरेलू हिंसा का मुकदमा भी दर्ज कराया था. उन्होंने मानसिक प्रताड़ना, करियर और बिजनेस में हुए नुकसान को लेकर पति से 2 करोड़ रुपये मांगे थे.

 

देखिये मंदाना का सेक्सी वर्कआउट…

 

https://www.instagram.com/p/BrFhL4iAyJR/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_video_watch_again

 

https://www.instagram.com/p/BqE2C3YgDkR/?utm_source=ig_embed

 

https://www.instagram.com/p/BphD1ZngPyf/?utm_source=ig_embed

 

https://www.instagram.com/p/Bq7FyA8AtFT/?utm_source=ig_embed

 

Also Read: शर्लिन चोपड़ा का दिलकश अंदाज देखकर उड़ जायेंगे आपके होश!

 

तेहरान में जन्मी करीमी के पिता ईरानी और मां भारतीय सुन्नी मुस्लिम हैं. एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि मेरा जन्म एक रूढ़िवादी मुस्लिम परिवार में हुआ था. मैं बहुत शर्मीली और चुपचाप रहती थी. मैंने आर्ट्स पढ़ी और अकसर ज्यादातर वक्त अपने कमरे में पेपर्स, कैमरा और रंगों के साथ बिताती थी. उन्होंने कहा कि मैं परिवार के साथ कई बार भारत आई हूं. जब मैंने मॉडलिंग शुरू की तो भारत से कई अॉफर्स आए लेकिन मैंने दिलचस्पी नहीं दिखाई.

 

Also Read: सनी लियोनी का सेक्सी वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा है वायरल, अपने देखा क्या?

 

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )