उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में गोकशी को लेकर हुए बवाल में इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह को गोली मारने वाले आरोपी फौजी जितेंद्र उर्फ जीतू को सेना ने पुलिस के हवाले नहीं किया है। बताया जा रहा है कि बुलंदशहर में हुए बवाल का आरोपी वारदात को अंजाम देकर जम्मू-कश्मीर भाग गया था। वहीं, बुलंदशहर हिंसा मामले में जीतू फौजी की संलिप्तता को लेकर सेना प्रमुख बिपिन रावत ने बयान दिया है।
सेना प्रमुख बिपिन रावत ने कहा- हम पुलिस की मदद कर रहे
बता दें कि बुलंदशहर हिंसा के आरोपी राष्ट्रीय राइफल्स के जवान जितेंद्र मलिक उर्फ जीतू फौजी की गिरफ्तारी पर जारी अटकलों के बीच सेना प्रमुख बिपिन रावत का बयान सामने आया है। रावत ने कहा कि अगर जीतू के खिलाफ सबूत होगा, तो उसे पुलिस के सामने पेश किया जाएगा। उन्होंने कहा, ‘अगर कोई सबूत होगा और पुलिस को उस पर शक है तो हम उसे सामने लाएंगे। हम पुलिस को पूरी तरह से मदद कर रहे हैं।’
Also Read : बुलंदशहर: जीतू फौजी को सेना ने नहीं किया पुलिस के हवाले, सैन्य अधिकारियों ने लिया बड़ा फैसला
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, न्यायालय से मिले गिरफ्तारी वारंट के बाद एसटीएफ और स्थानीय पुलिस आरोपी फौजी जीतू को लेने के लिए जम्मू कश्मीर गई थी, लेकिन सैन्य अधिकारियो ने फौजी को उनके हवाले करने से साफ तौर पर इंकार कर दिया। जानकारी के मुताबिक, सैन्य अधिकारी शनिवार सुबह फौजी को खुद लेकर सोपोर से उत्तर प्रदेश के लिए रवाना हो गए हैं।
Also Read : प्रयागराज में दारोगा की मौत से आलाधिकारियों में मचा हड़कंप, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
वहीं, इस मामले में विभाग ने बड़ा फैसला लेते हुए केबी सिंह को हटाकर प्रभाकर चौधरी को बुलंदशहर का नया एसएसपी बनाया गया है। केबी सिंह को डीजीपी ऑफिस से अटैच किया किया गया है। इसके अलावा स्याना के डीएसपी सत्य प्रकाश शर्मा और चिंगरावटी के चौकी प्रभारी सुरेश कुमार को सीएम के आदेश पर हटा दिया गया।
यही नहीं, सत्य प्रकाश को मुरादाबाद के पुलिस ट्रेनिंग कॉलेज में ट्रांसफर कर दिया गया है जबकि सुरेश कुमार का ट्रांसफर ललितपुर कर दिया गया है। इन पर पथराव के दौरान इंस्पेक्टर सुबोध को छोड़कर भागने का आरोप है।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )