मणिपुर हिंसा (Manipur Violence) को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष आमने-सामने हैं। विपक्ष एक तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसद में बयान को लेकर अड़ा है और अविश्वास प्रस्ताव लाकर सदन में पीएम मोदी के भाषण पर जोर दे रहा है। वहीं, दूसरी तरफ विपक्ष का डेलीगेशन मणिपुर का दौरा करेगा। इस बीच सपा चीफ अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने शुक्रवार यानी आज ट्वीट कर बीजेपी पर हमला बोला है।
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कहा कि मणिपुर में जो हो रहा है, वो तो इतना वीभत्स है कि भाजपा सरकार को नैतिक और राजनीतिक जिम्मेदारी लेते हुए अपने आप ही, अपने खिलाफ ही ‘अविश्वास प्रस्ताव’ लाना चाहिए था।
मणिपुर में जो हो रहा है, वो तो इतना वीभत्स है कि भाजपा सरकार को नैतिक और राजनीतिक ज़िम्मेदारी लेते हुए अपने आप ही, अपने ख़िलाफ़ ही ‘अविश्वास प्रस्ताव’ लाना चाहिए था। pic.twitter.com/zDRrzTDXBf
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) July 28, 2023
वहीं, इससे पूर्व अखिलेश ने ट्वीट कर कहा था कि इस नाकाम सरकार से क्या उम्मीद करना अमर शहीद अपनी शहादत से रोशन रहेंगे। बता दें कि अखिलेश यादव ने तीन दिन पूर्व सत्ता पक्ष पर हमलावर होते हुए कहा था कि मणिपुर में सत्ताधारियों की आंख का पानी मर गया है, जो ऐसे बयान दे रहे हैं कि ऐसे एक नहीं अनेक केस हुए हैं। अगर उन्हें सब पता है तो उनको सत्ता में रहने का हक एक पल के लिए भी नहीं है।
सपा प्रमुख ने कहा था कि मणिपुर के हालात के लिए आरएसएस की नफरत की नीति और भाजपा की वोट की राजनीति जिम्मेदार है। बहन-बेटियों के परिवारवाले अब तो भाजपा की ओर देखने तक से पहले एक बार जरूर सोचेंगे। इससे पहले अखिलेश ने कहा था कि मणिपुर में सभ्यता का चीरहरण हुआ है और संस्कृति का पाताल-पतन।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )