उत्तर प्रदेश के प्रयागराज (Prayagraj) के पूर्व एसएसपी (Former SSP) और वर्तमान में प्रतीक्षारत चल रहे आईपीएस सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज (IPS Satyartha Anirudh Pankaj) कोरोना पॉजिटिव (COVID-19 Positive) मिले हैं. कल देर शाम पूर्व एसएसपी का गनर कोरोना पाज़िटिव निकला था. जिसके बाद पूर्व एसएसपी को एसआरएन अस्पताल के सस्पेक्टेड वार्ड में भर्ती किया गया था और उनके सैंपल जांच के लिए लैब भेजे गए थे. अब पता चला है कि सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज की जांच रिपोर्ट कोरोना पाज़िटिव आई है. वहीं अब इस मामले पर सरकार पर निशाना साध रहीं प्रियंका गांधी वाड्रा पर बीजेपी ने निशाना साधा है.
बीजेपी प्रवक्ता मनीष शुक्ला ने मंगलवार को ट्वीटर कर लिखा, “प्रयागराज के पूर्व SSP की रिपोर्ट कोरोना पॉज़िटिव @priyankagandhi आगे से अपनी घटिया राजनीति में अफ़सरों या बीमारी के कारण किए गये परिवर्तन को मत घसीटिएगा. झूठी”.
दरअसल, योगी सरकार (Yogi Government) ने सोमवार देर रात पुलिस (Police) महकमे में बड़ा फेरबदल करते हुए 14 आईपीएस अफसरों के तबादले (IPS Transfer) कर दिए. इनमें कानपुर, पीलीभीत, सीतापुर, शाहजहांपुर, सहारनपुर, प्रयागराज, हाथरस, उन्नाव और बागपत जिलों के पुलिस कप्तान बदले गए हैं. इनमें 69000 शिक्षक भार्ती में भर्जीवाड़े का खुलासा करने वाले प्रयागराज के एसएसपी रहे सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज (IPS Satyarth Aniruddh Pankaj) भी शामिल हैं उन्हें प्रयागराज से हटाकर प्रतीक्षारत किया गया है, जिसपर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने सरकार पर सवाल उठाए थे.
प्रियंका गांधी वाड्रा ने ट्वीट कर लिखा, “प्रयागराज के एसएसपी सत्यार्थ अनिरुद्ध का ट्वीट देख कर आश्चर्य हुआ. जिस समय उन्होंने इतने बड़े घोटाले का खुलासा किया है. उनके जाने से जांच का नुकसान न हो. वजह जो भी है, ऐसे अफसरों को पब्लिक का पूरा समर्थन मिलना चाहिए, जो ईमानदारी से, निर्भय होकर अपना कर्तव्य निभाते हैं. आपको हमारी शुभकामनाएं. यह विश्वास है कि जहां भी आपकी ड्यूटी होगी, वहां आप सच्चाई और प्रशासन की पारदर्शिता के लिए काम करेंगे.”
बता दें कि मूल रूप से बिहार के रोहतास जिले के रहने वाले सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज 2010 बैच के आईपीएस अफसर हैं. पिछले साल अगस्त में सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज को प्रयागराज का एसएसपी बनाया गया था. इससे पहले सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज एसटीएफ लखनऊ में तैनात थे. इससे पहले वह एसएसपी मथुरा थे, लेकिन 5 महीने में ही उनका यहां से तबादला कर दिया गया था.
Also Read: UP में शहीदों के परिजनों को मिलेगी 50 लाख की आर्थिक मदद, योगी सरकार ने दोगुनी की सहायता राशि
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )