Video: दिल्ली विधानसभा में बीजेपी विधायक के साथ बदसलूकी, आप विधायकों ने कहा ‘मारो मारो’ और दीं ‘माँ बहन की गालियाँ

दिल्ली विधानसभा में बीजेपी विधायक मनजिंदर सिंह सिरसा की पगड़ी उतारने का मामला सामने आया है. विधानसभा से बाहर आकर सिरसा ने कहा कि आम आदमी पार्टी के विधायकों ने यह हरकत की है क्योंकि मैं 1984 के दंगों की बात कर रहा था.

 

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक , उन्होंने कहा कि अलका लांबा को भी विधानसभा से बाहर जाने की धमकी दी गई. उन्होंने कहा कि मेरे साथ मारपीट भी की गई और इस दौरान दिल्ली विधानसभा के कैमरे भी बंद कर दिए गए.

 

इस मामले पर मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा ‘दिल्ली विधानसभा के सदन में मेरी पगड़ी उतारी गई. बाथरूम में पगड़ी ठीक की. विधानसभा में सिखों की बात करना क्या गलत है? वहां सौरभ भारद्वाज और जरनैल सिंह मौजूद थे. मैं बार बार कह रहा हूं कि मेरी पगड़ी न उछाली जाए. आज स्पीकर को बदलने का प्रस्ताव दिया.’

 

 

बीजेपी विधायक मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा ‘मैं स्पीकर साहब से बात करने गया कि 8,000 सिखों को तेल डालकर मारने का मसला है. कांग्रेस दिल्ली के सिखों की कातिल है, लेकिन स्पीकर साहब ये घोषित करने को तैयार नहीं हैं, क्योंकि आप और कांग्रेस गठबंधन करने की तैयारी कर रही हैं. मार्शल मुझे बाहर जाने के लिए कहते हैं. मेरी पगड़ी हाथ में आ गई. मेरी पगड़ी मत उतारो, मेरी पगड़ी उतारकर मुझे बेइज्जत किया गया. मैं बार-बार कह रहा था मेरी पगड़ी मत उतारो. ऐसा पहली बार हुआ है जब किसी सिख विधायक की पगड़ी उतारी गई है.’

 

मनजिंदर सिंह सिरसा ने इस पूरी घटना का वीडियो भी ट्वीट किया है. उन्होंने ट्वीट करते लिखा कि विधानसभा में मार्शलों की बदसलूकी और कैसे मैंने दोनों हाथ से पगड़ी पकड़कर अपनी सिखी बचाई, इस वीडियो में @JarnailSinghAAP का स्पीकर बनकर मार्शलों पर हुक्म चलाना और मुझे “बहन की गाली” देना – बेहद शर्मनाक Listen d video at 21 sec जरनैल सिंह तू सिखी के क़ाबिल नही.

 

 

Also Read: पोर्न वीडियो लाइक करके बुरे फंसे केजरीवाल, जमकर हुए ट्रोल, बीजेपी ने पूछा- क्या कर रहे हो ये

 

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )