आजम खां की बढ़ी मुश्किलें, पत्नी तजीन फातिमा और बेटे अब्दुल्ला आजम समेत दर्ज हुआ धोखाधड़ी का केस

रामपुर के थाना गंज में अब सपा सरकार के पूर्व मंत्री आजम खां, उनकी सांसद पत्नी तजीन फातिमा और बेटे अब्दुल्ला आजम पर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया गया है. 20 दिसंबर को भाजपा नेता आकाश सक्सेना ने उनके खिलाफ मामले को लेकर ग्रह सचिव से शिकायत की थी. जलनिगम भर्ती घोटाले समेत कई संगीन आरोपों से घिरे सपा सरकार के पूर्व मंत्री आजम खां की मुश्किलें और बढ़ गई हैं. बता दें तीनों लोगों पर धोखाधड़ी का गंभीर आरोप है. शिकायत में आजम खां के बेटे अब्दुल्ला आजम पर दो जन्म प्रमाण पत्र रखने का आरोप लगाया गया था. जिसकी जांच पूर्ण होने और सही पाए जाने पर आज रामपुर के थाना गंज में आजम खां, उनकी सांसद पत्नी तजीन फातिमा और विधायक बेटे अब्दुल्ला आजम पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया.

 

Also Read: फिल्म ‘द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ के डायरेक्टर, अनुपम खेर के खिलाफ बिहार में मुकदमा दर्ज

 

दो जन्म प्रमाण पत्र और दो पासपोर्ट रखने का आरोप

भाजपा के लघु उद्योग प्रकोष्ठ, पश्चिमी उत्तर प्रदेश के संयोजक आकाश सक्सेना ने कहा है कि आजम खां ने अपने बेटे अब्दुल्ला आजम के रामपुर व लखनऊ से दो अलग-अलग जन्म प्रमाणपत्र बनवाये हैं. इन प्रमाण पत्र के जरिये अब्दुल्ला आजम के दो पासपोर्ट भी बनवाये गये हैं. जिसके पीछे गहरी साजिश है. भाजपा नेता आकाश सक्सेना ने आरटीआइ के जरिये अहम साक्ष्य भी जुटाये. पूरे प्रकरण में नगर पालिका व पासपोर्ट विभाग के अधिकारियों की भूमिका भी कठघरे में थी. आकाश सक्सेना की शिकायत पर प्रमुख सचिव गृह अरविंद कुमार ने पूरे प्रकरण की जांच एसपी रामपुर को सौंपी थी. प्रमाण पत्र बनवाने के लिए क्वीन मैरी हॉस्पिटल का जन्म प्रमाणपत्र भी इस्तेमाल किया गया, जिसमें जन्मतिथि 30 सितंबर 1990 अंकित है. आरोप है कि रामपुर में बने जन्म प्रमाण पत्र का प्रयोग कर अब्दुल्ला आजम ने अपना पहला पासपोर्ट बरेली से बनवाया था, जिसमें उनकी जन्मतिथि 1 जनवरी 1993 दर्ज कराई गई और इस पासपोर्ट की वैद्यता 2022 तक थी. इसके बावजूद अब्दुल्ला आजम ने दूसरे जन्म प्रमाण पत्र के जरिये जन्म स्थान व जन्म तिथि बदलकर दूसरा पासपोर्ट 2018 में बनवाया था. भाजपा नेता आकाश सक्सेना का कहना है कि दस्तावेजों में कई खेल हैं. अब्दुल्ला आजम का जन्म लखनऊ के जिस अस्पताल में होना बताया गया, उसका प्रमाणपत्र 21 अप्रैल 2015 को जारी हुआ. जबकि लखनऊ नगर निगम ने बिना किसी प्रमाण के जन्म प्रमाणपत्र 21 जनवरी 2015 को ही जारी कर दिया था.

 

Also Read: पोर्न वीडियो लाइक करके बुरे फंसे केजरीवाल, जमकर हुए ट्रोल, बीजेपी ने पूछा- क्या कर रहे हो ये

 

भाजपा नेता ने कहा, लाभ देने की दृष्टि से उसके दो जन्म प्रमाण पत्र बनवाये

भाजपा नेता आकाश सक्सेना ने आरोप लगाया था कि आजम खां ने अपने बेटे अब्दुल्ला आजम के खिलाफ मुकदमे में हाईकोर्ट को गुमराह करने तथा जौहर विश्वविद्यालय में अनैतिक रूप से लाभ देने की दृष्टि से उसके दो जन्म प्रमाण पत्र बनवाये. एक जन्म प्रमाणपत्र 28 जून 2012 को रामपुर की नगर पालिका परिषद से जारी हुआ, जिसमें अब्दुल्ला आजम का जन्म स्थान रामपुर दर्शाया गया है. इसे बनवाने के लिए आजम खां व उनकी पत्नी तजीन फातिमा ने शपथ पत्र लगाया. दूसरा जन्म प्रमाणपत्र 21 जनवरी 2015 को लखनऊ नगर निगम से जारी हुआ, जिसमें अब्दुल्ला आजम का जन्म स्थान लखनऊ दर्शाया गया.

 

Also Read: सीएम योगी का अल्टीमेटम, 10 जनवरी तक छुट्टा जानवरों को पहुंचाएं गो संरक्षण केंद्र नहीं तो कार्यवाई

 

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करेंआप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )