मोदी सरकार की बड़ी कूटनीतिक जीत, मसूद अजहर अंतर्राष्ट्रीय आतंकी घोषित

आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के प्रमुख मसूद अजहर को ‘वैश्विक आंतकी घोषित’ करने के मामले में चीन लगातार अडंगा फंसाते आया है, लेकिन अब वह इस मामले पर चीन को बड़ा झटका लगा है. संयुक्त राष्ट्र संघ में आज होने वाली 1267 समिति की बैठक में चीन ने मसूद अजहर को लेकर बड़ा फैसला लिया है जिसके मुताबिक उसने वीटो से हाथ खीच लिया. इसे भारत सरकार की बड़ी जीत के तौर पर देखा जा रहा है. चीन इससे पहले 3 बार अडंगा लगा चुका है. लेकिन इस बार उसकी एक न चली और भारत के प्रयासों की जीत हुई.


इससे पहले मीडिया में आई थीं कि संयुक्त राष्ट्र आज पुलवामा आतंकी हमलों के जिम्मेदार जैश चीफ को ग्लोबल आतंकी घोषित कर सकता है. वहीं, अभी तक इस मामले को लेकर वीटो का इस्तेमाल करता आया चीन अपने कदम पीछे खींच सकता है. आपको बता दें कि भारत पिछले काफी समय से मसूद को ग्लोबल आतंकी घोषित करवाने के लिए जुटा हुआ था. .


वहीं कई न्यूज एजेंसियां भी दावा कर रही थी कि चीन सकारात्मक रुख दिखाते हुए अपनी असहमति वापस ले सकता है. पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर हुए हमले के बाद भारत, अमेरिका और ब्रिटेन सहित अन्य सदस्य देशों ने संयुक्त राष्ट्र परिषद में मसूद को वैश्विक आतंकी घोषित करने को लेकर प्रस्ताव पारित किया था, जिसमें चीन ने अड़ंगा लगा दिया था. लेकिन आखिरकार मसूद अजहर वैश्विक आतंकवादी घोषित हो गया है यह मोदी सरकार की एक बड़ी कूटनीतिक जीत है.


उधर, चीनी विदेश मंत्रालय ने मंगलवार को कहा कि जैश-ए-मोहम्मद के प्रमुख मसूद अजहर को संयुक्त राष्ट्र द्वारा वैश्विक आतंकी घोषित कराने के जटिल मुद्दे का उचित समाधान निकाला जाएगा. लेकिन उसने कोई समयसीमा नहीं बताई. असल में अमेरिका, ब्रिटेन और फ्रांस ने अजहर के मुद्दे को सीधे संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में ले जाकर बीजिंग पर दबाव बढ़ा दिया है. जिसके बाद से चर्चा है कि अजहर को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की 1267 अल कायदा प्रतिबंध समिति के तहत सूचीबद्ध करने ताजा प्रस्ताव पर तकनीकी रोक हटाने पर चीन ने सहमति जता दी है.  इस मामले में उठे प्रश्नों के संबंध में मीडिया को जारी बयान में प्रवक्ता गेंग शुआंग ने कहा कि ,‘मैं केवल इतना कह सकता हूं कि मुझे भरोसा है कि उचित तरीके से इसका समाधान निकलेगा.’


Also Read: शिवसेना ने की बुर्का बैन की मांग, बोली- सर्जिकल स्ट्राइक की तरह हिम्मत दिखाएं मोदी


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )