महाकुंभ (Maha kumbh) में रविवार की छुट्टी के चलते श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी, जिससे शहर के प्रमुख रास्तों पर भीषण जाम (Traffic Jam) लग गया। वाराणसी, लखनऊ, कानपुर और रीवा से प्रयागराज आने-जाने वाले मार्गों पर 25 किलोमीटर तक गाड़ियां रेंग रही हैं। संगम में डुबकी लगाने और वहां से लौटने वाले श्रद्धालु घंटों से भूखे-प्यासे जाम खुलने का इंतजार कर रहे हैं।
प्रयागराज संगम स्टेशन बंद, इमरजेंसी प्लान लागू
प्रयागराज जंक्शन पर भीड़ को नियंत्रित करने के लिए इमरजेंसी क्राउड मैनेजमेंट प्लान लागू किया गया। अत्यधिक भीड़ के कारण प्रशासन को प्रयागराज संगम स्टेशन बंद करना पड़ा। लखनऊ लौट रहे श्रद्धालु आकाश द्विवेदी ने बताया कि उनकी गाड़ी तीन घंटे से मलाका गांव में जाम में फंसी हुई है।
…अरे भाई! अमृत स्नान के अलावा भी अन्य दिनो में स्नान के लिए लोग आते हैं! वीआईपी के अलावा आम श्रद्धालु भी आते हैं, उन पर तो रहम करिए हाकिमों-साहिबों!!🙏
प्रयागराज कुंभ स्नान के लिए व्यवस्थाएँ दुरुस्त हैं, ट्रैफिक बंदोबस्त चाक चौबन्द है! कहीं कोई दिक़्क़त कोई समस्या नहीं है!!
.
.… pic.twitter.com/hkn4EwxMHF— Gyanendra Shukla (@gyanu999) February 9, 2025
Also Read: दिल्ली और मिल्कीपुर में BJP की जीत पर चंदौली में जश्न, जमकर हुई आतिशबाजी, खूब बांटी मिठाइयां
श्रद्धालुओं से भरी बस पलटी, 12 घायल
महाकुंभ से मध्यप्रदेश लौट रहे श्रद्धालुओं की एक बस सड़क किनारे पलट गई, जिसमें 12 से अधिक श्रद्धालु घायल हो गए। वहीं, सुबह मेला क्षेत्र के सेक्टर-19 में आग लगने से एक कल्पवासी का टेंट जलकर खाक हो गया। दमकल विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाई।
कहां-कहां लगा भारी जाम?
लखनऊ-प्रयागराज मार्ग: नवाबगंज से करीब 20 किमी तक जाम।
रीवा रोड: गौहनिया से भीषण जाम, नैनी के पुराने पुल से इसकी दूरी करीब 16 किमी।
झूंसी मार्ग: सराय इनायत से 15 किमी तक वाहनों की लंबी कतार।
अखिलेश यादव ने जताई चिंता, टोल माफ करने की मांग
समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने शनिवार रात कन्नौज के पास लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर महाकुंभ से लौट रहे श्रद्धालुओं से मुलाकात की। उन्होंने यूपी में वाहनों को टोल मुक्त करने की मांग करते हुए कहा कि इससे यात्रा में बाधा कम होगी और जाम की समस्या भी हल होगी।
महाकुंभ के अवसर पर उप्र में वाहनों को टोल मुक्त किया जाना चाहिए, इससे यात्रा की बाधा भी कम होगी और जाम का संकट भी। जब फ़िल्मों को मनोरंजन कर मुक्त किया जा सकता है तो महाकुंभ के महापर्व पर गाड़ियों को कर मुक्त क्यों नहीं? pic.twitter.com/1ceISd8WNK
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) February 9, 2025
Also Read: कुशीनगर: मदनी मस्जिद पर चला बुलडोजर, CM से शिकायत के बाद प्रशासन की बड़ी कार्रवाई
ट्रेनों में भी भारी भीड़, इंजन में चढ़ी महिलाएं
महाकुंभ जाने वाली ट्रेनों में जबरदस्त भीड़ के कारण वाराणसी में महिलाएं ट्रेन के इंजन में चढ़ गईं और गेट बंद कर लिया। पुलिसकर्मियों ने किसी तरह उन्हें बाहर निकाला। हरदोई में भीड़ से नाराज श्रद्धालुओं ने ट्रेन के कोच में घुसने को लेकर हंगामा किया और तोड़फोड़ की।
ये तो हाल है रेलवे का. यात्री ट्रेन के इंजन में घुसे जा रहे हैं. तस्वीर वाराणसी की है.
यह महाकुंभ स्पेशल ट्रेन का हाल है. यात्रियों ने इंजन में घुस पॉयलट के जगह पर क़ब्ज़ा कर लिया .फिर जैसे तैसे RPF ने इन जबरन घुसे यात्रियों को बाहर निकाला. pic.twitter.com/CD94RG77lU
— Priya singh (@priyarajputlive) February 9, 2025
अखिलेश यादव ने कहा कि महाकुंभ में फंसे करोड़ों श्रद्धालुओं के लिए तुरंत आपातकालीन व्यवस्था लागू की जाए। उन्होंने तीर्थयात्रियों की दुर्दशा पर सवाल उठाते हुए कहा, ‘क्या आम श्रद्धालु इंसान नहीं है?’
देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं.