उत्तर प्रदेश के सहारनपुर (Saharanpur) जिले में साल 2014 में हुई गुरुद्वारा हिंसा के मास्टरमाइंड मोहर्रम अली पप्पू (Muharram Ali Pappu) को विधायक संजय गर्ग (SP MLA Sanjay Garg) ने समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) की सदस्यता दिलाई है। इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। वायरल तस्वीर में देखा जा सकता है कि मोहर्रम अली पप्पू को समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल समाजवादी पार्टी की टोपी पहना रहे हैं। इस दौरान बगल में सहारपुर से सपा विधायक संजय गर्ग भी खड़े नजर आ रहे हैं। कहा जा रहा है कि संजय गर्ग के जरिए ही मोहर्रम अली पप्पू को समाजवादी पार्टी ज्वाइन कराई गई है। वहीं, इस तस्वीर के सामने आने के बाद सिख समुदाय के लोगों में काफी गुस्सा है।
गुरुद्वारे की जमीन पर लिंटर डालने को लेकर हुआ था सांप्रदायिक संघर्ष
दरअसल, साल 2014 में सहारनपुर के गुरुद्वारा रोड पर गुरुद्वारे की जमीन पर लिंटर डालने को लेकर सांप्रदायिक संघर्ष हुआ था। इस दौरान सैकड़ों दुकानों को आग के हवाले कर दिया गया था। वहीं, कई लोग घायल भी हुए थी। यही नहीं, पुलिस पर फायरिंग में कई पुलिसकर्मी घायल हो गए थे। सहारनपुर में कई दिनों तक कर्फ्यू लगाना पड़ा था। उस दौरान सहारनपुर में हालात बेकाबू हो चुके थे।
मोहर्रम अली पप्पू पर दर्ज हैं 87 मुकदमे
उस दौरान पुलिस ने इस मामले में पंचायत करने और लोगों को भड़काने पर सहारनपुर के पूर्व पार्षद मोहर्रम अली पप्पू को नामजद किया था। पुलिस की तरफ से उस पर करीब 87 मुकदमे दर्ज किए गए थे। पप्पू के ऊपर रासुका (राष्ट्रीय सुरक्षा कानून) की कार्रवाई भी की गई थी। डेढ़ साल तक मोहर्रम अली पप्पू को जेल की सलाखों के पीछे रहना पड़ा था। हालांकि, 2021 में इस मामले में दोनों समुदाय के लोगों के बीच में फैसला आ चुका है। मोहर्रम अली पप्पू को जमानत पर रिहा किया गया है।
सपा के सिख नेता को मोहर्रम अली पप्पू की पार्टी में एंट्री से हैरानी
वहीं, समाजवादी पार्टी के अल्पसंख्यक सभा के प्रदेश सचिव और सिख समाज से जुड़े अभिषेक अरोड़ा उर्फ टिंकू का कहना है कि वह मोहर्रम अली पप्पू की सपा में एंट्री से हैरान हैं, जिसने भी ये एंट्री कराई गलत है क्योंकि हर कोई जानता है कि मोहर्रम अली पप्पू पर सिख समुदाय के साथ -साथ शहर में दंगा करवाने का भी आरोप है।
Also Read: CM योगी का अखिलेश यादव को करारा जवाब, बोले – ‘बबुआ, तुम ना घर के रहोगे न घाट के’
अखिलेश यादव से पुराने हैं ताल्लुक
बता दें कि सोशल मीडिया पर वायरल ये कोई पहली तस्वीर नहीं है जो मोहर्रम अली पप्पू की समाजवादी पार्टी में पैठ को दिखाता हो। इससे पहले 2014 में जब दंगा हुआ था, तब समाजवादी पार्टी के पूर्व मंत्री संजय गर्ग के साथ सीएम अखिलेश यादव से उनके सरकारी आवास पर मुलाकात करते हुए मोहर्रम अली पप्पू का फोटो वायरल हुआ था। उस दौरान अखिलेश यादव ने कहा था कि उनका पप्पू से कोई सरोकार नहीं है, वह उसे नहीं जानते हैं।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )