शुक्रवार को ब्रज के बड़े मेलों में शुमार अहोई अष्टमी मेले में कानून व्यवस्था काफी अच्छी रही. इस मेले में इस बार एसएसपी और डीएम ने खुद फील्ड पर उतर कर कमान संभाली थी. जिला प्रशासन ने मेला में आने वाली भीड़ को देखते हुए इस बार व्यवस्थाओं के क्रम में खास इंतजाम किए. ख़ास बात ये रही कि मेले के दौरान डीएम नवनीत सिंह चहल एवं एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर ने स्वयं पांच घंटे तक मेला की व्यवस्थाओं पर नजर बनाकर रखी. जिसकी वजह से पुलिस भी काफी सतर्क रही और कहीं भी किसी तरह की गड़बड़ी सामने नहीं आई.
थाना प्रभारी ने संभाली सुरक्षा व्यवस्था
जानकारी के मुताबिक, मथुरा स्थित राधाकुंड के समाजसेवियों ने मेला में प्रशासन से समन्वय बनाकर अपने अनुभव के आधार पर भीड़ को कंट्रोल करने, खोया-पाया कैंप में एनाउंसमेंट आदि में सहयोग किया. थाना प्रभारी राजकमल व चौकी प्रभारी शिववीर सिंह ने सुरक्षा व्यवस्थाओं पर नजर बनाए रखी. चिकित्सा व्यवस्थाओं की जिम्मेदारी अधीक्षक जीतेश तिवारी ने संभाली.
पांच घंटे तक मेले में रहे डीएम और एसएसपी
कानून व्यवस्था परखने के लिए डीएम नवनीत सिंह चहल एवं एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर भी मेले में पहुंचे. डीएम और एसएसपी ने पूरे पांच घंटे तक मेला की व्यवस्थाओं पर नजर बनाकर रखी. इस दौरान वो पुलिसकर्मियों को भी दिशा निर्देश देते रहे, ताकि कहीं किसी तरह की गड़बड़ी न होने पाए. विधायक कारिंदा सिंह ने भी मेला में पहुंचकर अधिकारियों से जानकारी ली. सीओ गौरव त्रिपाठी ने मेला क्षेत्र से जुड़ी संकरी गलियों में भ्रमण कर जायजा लिया.
Also Read: बरेली: वर्दी का अपमान देख खफा हुए अफसर, सिपाही को पीटने वाले रेल कर्मचारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज