कानून व्यवस्था में सुधार लाने के लिए यूपी के अफसर फील्ड पर आए दिन चेकिंग करते रहते हैं। मामला मथुरा जिले का है, जहां एसएसपी गौरव ग्रोवर अचानक देर रात गश्त पर तैनात पुलिसकर्मियों का निरीक्षण करने पहुंच गए। एसएसपी को देर रात वहां देखकर पुलिसकर्मी भौचक्के रह गए। इस दौरान एसएसपी ने लापरवाही के चलते थानेदारों की जमकर क्लास लगाई। उन्होंने कहा कि किसी भी मामले को टरकाया न जाए, सभी का निस्तारण जल्द से जल्द किया जाए।
जब अचानक चेकिंग को पहुंचे एसएसपी
जानकारी के मुताबिक, मथुरा में शनिवार की रात 12 बजे एसएसपी गौरव ग्रोवर ने सभी थाना और चौकी प्रभारियों का रिस्पांस टाइम देखा। हालांकि इस दौरान सभी थाना और चौकी प्रभारी 15 मिनट में एकत्र हो गए थे। इसके साथ नकबजनी की घटनाओं को रोकने और रात में घूमने वालों लोगों से गहनता से पूछताछ करने के लिए कहा गया। अकारण घूमने पर उनके खिलाफ कार्रवाई किए जाने के भी निर्देश दिए। एसएसपी ने थानेदारों को रात्रि गश्त बढ़ाने के आदेश दिए।
कोतवाली का किया आकस्मिक निरीक्षण
निरीक्षण के दौरान एसएसपी ने कहा, गंभीर आपराधिक मामलों में फरार चल रहे आरोपितों की गिरफ्तारी जल्द की जाए। इसके साथ ही अपराधियों पर अंकुश लगाया जाए। कोरोना कर्फ्यू का सख्ती से पालन कराया जाए। जो लोग इसका उल्लंघन कर रहे हैं, उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाए। इससे पहले एसएसपी ने कोतवाली छाता का आकस्मिक निरीक्षण भी किया। एसएसपी ने मालखाना, भोजनालय, महिला हेल्प डेस्क, थाना कार्यालय और हवालात का निरीक्षण किया।
Also read: मऊ: ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को SP ने बांटी Covid किट, कहा- अपने बचाव का भी रखें ध्यान
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )