मथुरा: गश्त कर रहे पुलिसकर्मियों को कार ने रौंदा, दारोगा की मौत, तीन सिपाही बुरी तरह घायल

मथुरा (Mathura) जनपद के गोवर्धन क्षेत्र में साल 2021 की आखिरी रात को बड़ा हादसा हो गया। शुक्रवार की देर रात राजीव तिराहा पर गश्त कर रहे पुलिसकर्मियों को कार सवारों ने रौंद डाला। इस हादसे में दारोगा सहित 4 पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए, जहां दारोगा की इलाज के दौरान मौत हो गई है। वहीं, घायल सिपाहियों का इलाज किया जा रहा है। घटना के बाद कार सवार मौके से फरार हो गए थे, सीसीटीवी में पूरी वारदात कैद हो गई है।

जानकारी के अनुसार, नए साल पर गिरिराजजी धाम में श्रद्धालु भक्तों की भीड़ बढ़ने पर ट्रैफिक व्यवस्था संभालने के लिए दारोगा रामकिशन, सिपाही अमित कुमार, अनुज कुमार, वाहन चालक अतेंद्र कुमार राजीव तिराहे पर गश्त कर रहे थे। इसी दौरान एक कार कस्बा की ओर से आई। कार ने पुलिस टीम को रौंद दिया।

Also Read: बरेली: युवक को आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में सिपाही के खिलाफ मुकदमा दर्ज, SSP ने किया लाइन हाजिर

घटना में सभी पुलिसकर्मी गंभीर घायल हो गए। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। घायल दरोगा रामकिशन की इलाज के दौरान मौत हो गई। वह एटा के रहने वाले थे। गोवर्धन के थानाध्यक्ष राजकमल सिंह ने बताया कि पुलिसकर्मी सरकारी बोलेरो गाड़ी से राजीव तिराहे पर गश्त कर रहे थे। देर रात पुलिस टीम तिराहे पर खड़ी थी। तभी कस्बा की ओर से एक वेन्यू कार ने टक्कर मार दी। घटना में घायल दरोगा की उपचार के दौरान मौत हो गई है। सिपाहियों का उपचार चल रहा है।

उन्होंने बताया कि कार सवारों की तलाश में पुलिस जुटी है। कार से पुलिस टीम को रौंदने की घटना तिराहे पर लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। जिसकी फुटेज में दिख रहा है कि पुलिसकर्मी तिराहे पर गाड़ी के पास खड़े हैं। तभी तेज रफ्तार कार पुलिसकर्मियों की गाड़ी को टक्कर मार देती है।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )