इन दिनों पाक पीएम इमरान खान (PM Imran Khan) की सत्ता खतरे में है. जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम-फजल (Jamiat Ulema-e-Islam (F) के नेता मौलाना फजलुर रहमान के नेतृत्व में विपक्ष का ‘आजादी मार्च’ इस्लामाबाद पहुंच गया है. पूरा विपक्ष पीएम इमरान खान की पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) सरकार को बर्खास्त करने की मांग कर रहा है. यह जानकारी डॉन न्यूज ने दी. शुक्रवार को एक टीवी न्यूज चैनल को दिए एक एक्सक्लूजिव इंटरव्यू में मौलाना फजलुर रहमान ने कहा कि ‘यह निर्णय जनता करेगी कि हमारी आगे की रणनीति क्या होनी चाहिए’.
Also Read: थिएटर में चल रही थी फिल्म तभी एक शख्स ने कहा ‘अल्लाह हू अकबर’, और मूवी छोड़कर भाग गए दर्शक
राजधानी में जुलूस की अगुआई कर रहे रहमान ने कहा कि उनकी पार्टी द्वारा पीटीआई सरकार को दिया गया समय खत्म हो गया है. मौलाना फजलुर रहमान का कहना है कि इमरान सरकार को भ्रष्ट तरीके से सत्तारूढ़ कराया गया था. इसे जनादेश नहीं हासिल है. जबकि पीएम इमरान खान ने साफ कर दिया है कि उनके इस्तीफा देने का कोई सवाल ही पैदा नहीं होता. उन्होंने कहा कि उनकी आजादी मार्च के बाद अगर पीटीआई सरकार ने इस्तीफा देने से इंकार कर दिया तो देश में अराजकता का माहौल पैदा हो जाएगा.
शुक्रवार को उन्होंने न्यूज चैनल को बताया कि ‘हमें आखिर में सरकार से इस्तीफा लेना है और हम इसके लिए जंग करके रहेंगे’. धरने का संकेत देते हुए उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी इस्लामाबाद में बैठकर सरकार को 2-3 दिन का समय देना चाहती है. डॉन न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) चेयरमैन बिलावल भुट्टो जरदारी ने गुरुवार सुबह जूलूस वालों से मुलाकात कर उन्हें संबोधित किया. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री इमरान खान को यह संदेश देने के लिए सभी विपक्षी दल एक मंच पर आ गए हैं कि उनकी सरकार के गिरने का समय आ गया है.
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )