Akash Anand: आकाश आनंद के बयान से और नाराज मायावती, अब बसपा से किया निष्कासित

बसपा प्रमुख मायावती (Mayawati) ने आकाश आनंद (Akash Anand) को पार्टी से निष्कासित कर दिया है। इससे पहले, उन्हें नेशनल कोऑर्डिनेटर समेत सभी पदों से हटा दिया गया था। मायावती ने कहा कि आकाश आनंद अपने ससुर अशोक सिद्धार्थ के प्रभाव में आकर गैर-मिशनरी सोच अपना रहे थे, जिसके चलते उन्हें पार्टी से बाहर किया गया है।

मायावती ने सोशल मीडिया पर दी जानकारी

मायावती ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट कर कहा कि बसपा की आल-इंडिया बैठक में आकाश आनंद को सभी जिम्मेदारियों से मुक्त कर दिया गया था, जिसके बाद उनसे परिपक्वता की उम्मीद थी। लेकिन उन्होंने स्वार्थी, अहंकारी और गैर-मिशनरी बयान दिया, जिससे पार्टी की अनुशासन परंपरा को नुकसान हो सकता था।

मायावती ने साफ किया कि बसपा में अनुशासन सर्वोपरि है, और इसी कारण आकाश आनंद को उनके ससुर की तरह पार्टी से बाहर कर दिया गया।

आकाश आनंद ने दिया था ये बयान

आकाश आनंद ने मायावती के फैसले का सम्मान करने की बात कही और खुद को बहुजन मिशन का सच्चा कार्यकर्ता बताया। उन्होंने कहा कि मैं आदरणीय बहन कु. मायावती जी का कैडर हूं और उनके हर फैसले का सम्मान करता हूं। यह समय कठिन जरूर है, लेकिन मेरी लड़ाई लंबी है।

उन्होंने कहा कि कुछ लोग सोच रहे हैं कि उनका राजनीतिक करियर खत्म हो गया, लेकिन बहुजन मूवमेंट करियर नहीं, बल्कि करोड़ों दलितों और शोषितों के सम्मान की लड़ाई है।

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं.