UP: इंडिया बनाम भारत पर मायावती पर मायावती बोलीं- ये विवाद सत्ता और विपक्ष की मिलीभगत, सुप्रीम कोर्ट ले संज्ञान

बहुजन समाज पार्टी (BSP) की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती (Mayawati) ने बुधवार यानी आज मीडिया को संबोधित करते हुए इंडिया (India) की जगह देश का नाम भारत (Bharat) करने विरोध किया है। उन्होंने कहा कि यह बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के द्वारा लिखे गए संविधान को बदलने की कोशिश है। बसपा सुप्रीमो ने कहा कि उनकी पार्टी इसका जोरदार विरोध करेगी।

सुप्रीम कोर्ट ले दखल देने की अपील

राजधानी लखनऊ स्थित अपने आवास पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए मायावती ने कहा कि देश का नाम बदलने की जो बात सामने आ रही है, वह जनता को मुद्दों से भटकाने की कोशिश है। उन्होंने कहा कि विपक्ष ने भाजपा को मौका दिया है। इंडिया हमारे हमारे देश का संविधान सम्मत नाम है। इसके साथ ही उन्होंने मामले पर सुप्रीम कोर्ट से दखल देने की अपील की है।

Also Read: रामपुर: उदयनिधि स्टालिन और प्रियांक खड़गे के खिलाफ FIR, सनातन धर्म पर विवादित बयान देने पर भड़के वकील

मायावती ने कहा कि विपक्ष को इसके खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाना चाहिए था। मायावती ने कहा कि बाबा साहेब के द्वारा लिखे गए संविधान से देश के लोगों का अपार प्रेम है। अब इस संविधान से छेड़छाड़ करना उचित और न्यायसांगत नहीं है। चर्चा यह भी है कि एनडीए और इंडिया गठबंधन की मिली भगत है, लेकिन भारत बनाम इंडिया बनाने के खेल को अब लोग अच्छी तरह से समझ रहे हैं।

Also Read: OPINION: सिद्ध हुआ कि I.N.D.I.A सनातन हिंदू संस्कृति का विरोधी

मायावती ने कहा कि ऐसे मुद्दों को उठाकर आम जनता से जुड़े मुद्दों को भटकाने की कोशिश है। केंद्र सरकार और बीजेपी को इंडिया गठबंधन के नाम से आपत्ति थी तो उन्हें लगे हाथ ही सुप्रीम कोर्ट में जाना चाहिए था, या फिर इस मामले में कानून बनाकर संबंधित नाम रखने पर प्रतिबंध लगा देना चाहिए था। अब हमारी पार्टी की मांग है कि सुप्रीम कोर्ट को इसका संज्ञान लेकर ऐसे गठबंधन के नामों पर रोक लगाना चाहिए जो अपने देश के नाम पर बने हैं।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )