Vinay Srivastava Murder: पुलिस के सामने केंद्रीय मंत्री के बेटे की सफाई, कहा- ऐसे नहीं छोड़नी चाहिए थी पिस्तौल, गलती हो गई

लखनऊ में केंद्रीय राज्यमंत्री कौशल किशोर (Kaushal Kishore) के ठाकुरगंज के फरीदीपुर स्थित नए आवास पर भाजपा कार्यकर्ता विनय श्रीवास्तव हत्याकांड (Vinay Srivastava Murder) के पांचवें दिन विकास किशोर से देर रात 2 घंटे तक पूछताछ की गई। इस दौरान विकास किशोर ने स्वीकार किया किया उससे पिस्तौल रखने में गलती हो गई।

मंत्री के बेटे से पूछे गए 25 से अधिक सवाल

विकास किशोर ने कहा कि इस तरह से पिस्तौल घर में नहीं छोड़नी चाहिए थी। उसने सफाई दी कि हत्या की साजिश में वह शामिल नहीं है। सूत्रों के मुताबिक,  एसीपी चौक व इंस्पेक्टर ठाकुरगंज ने मंत्री के बेटे से 25 से अधिक सवाल किए। केंद्रीय राज्यमंत्री कौशल किशोर के बेटे को ठाकुरगंज पुलिस ने विनय हत्याकांड में पूछताछ के लिए नोटिस भेजा था।

Also Read: UP: महिला सिपाही पर जानलेवा हमला, DGP ने जांच में एसटीएफ को भी लगाया, हालचाल लेने KGMU पहुंचे स्पेशल डीजी

ऐसे में वह मंगलवार की रात 8 बजे अपने तीन साथियों के साथ थाने पहुंचा। करीब आधे घंटे के बाद एसीपी चौक सुनील शर्मा व इंस्पेक्टर विकास राय ने पूछताछ शुरू की। इस दौरान सवाल किया गया कि उन्होंने पिस्तौल को ऐसे क्यों छोड़ा था। इस पर विकास ने कहा कि यह बड़ी गलती हो गई।  पिस्तौल को घर पर सुरक्षित तरीके से रखना चाहिए था।

पिस्तौल लाइसेंस निरस्त करने के लिए प्रशासन को रिपोर्ट

वहीं, मामले में विकास के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत भी केस दर्ज है। जांच अधिकारी ने बताया कि मंत्री के बेटे ने हत्या की साजिश से इनकार किया है। विकास ने पुलिस को बताया कि वह 31 की शाम को दिल्ली के लिए निकला। एयरपोर्ट जा रहा था। उसे छोड़ने विनय श्रीवास्तव, अंकित और अजय भी गए थे। काफी देर तक साथ रहे।

Also Read: कानपुर: हाथ में कलावा और माथे पर तिलक देख आतिफ और फैसल ने रमेश बाबू को गोलियों से दिया था भून, 5 साल बाद परिवार को मिला इंसाफ

विकास ने बताया कि फ्लाइट का अनाउंसमेंट होते ही तीनों घर आ गए। उस रात किस बात पर विवाद हुआ और विनय को क्यों गोली मारी गई। इसके बारे में उसे कुछ पता नहीं। वहीं, दुबग्गा थाने से पिस्तौल के लाइसेंस को निरस्त करने के लिए प्रशासन को रिपोर्ट भेज दी गई है।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )