‘जो बहुजन के हित में काम करेगा वही आगे बढ़ेगा…’, मायावती बोलीं- बसपा को कमजोर नहीं होने दूंगी

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में सोमवार को बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रीमो मायावती (Mayawati) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कई अहम बातें कही। उन्होंने सामाजिक परिवर्तन और जातिवादी मानसिकता से हटकर बहुजन समाज को सम्मान दिलाने की पुरजोर वकालत की।

स्वार्थ की राजनीति पर जताई चिंता

मायावती ने कहा कि आजकल जनहित के मुद्दों पर कम और स्वार्थ की राजनीति पर ज्यादा जोर दिया जा रहा है, जो काफी चिंताजनक है। उन्होंने कहा कि होली और रमजान के बीच कार्यकर्ताओं ने कांशीराम की जयंती मनाई, जिससे बसपा को मजबूती मिली और कांशीराम के विचार आम जनता तक पहुंचे।

Also Read: ‘हमें कुर्बानी देने के लिए तैयार रहना होगा…’, जंतर-मंतर पर महमूद मदनी ने भरी हुंकार, वक्फ बिल को लेकर जोरदार प्रदर्शन

‘हमने किया असली सामाजिक परिवर्तन’

मायावती ने अपनी सरकार के कार्यकाल का जिक्र करते हुए कहा कि 2007 में बसपा के नेतृत्व में बनी सरकार ने असली सामाजिक परिवर्तन किया था। उन्होंने कहा कि उस समय तक बहुजन समाज के लोगों को सामान्य वर्ग के लोगों के बराबर कुर्सी या चारपाई पर बैठने का अधिकार नहीं था। बसपा सरकार ने उन्हें यह अधिकार दिलाया, जो वास्तव में सामाजिक परिवर्तन था।

‘जातिवादी पार्टियों के मंसूबों को सफल नहीं होने देंगे’

बसपा सुप्रीमो ने विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए कहा कि वे बसपा को कमजोर करने की कोशिश में लगे हैं। मायावती ने कहा कि जातिवादी मानसिकता रखने वाली पार्टियों ने बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर के विचारों को समाप्त करने की पूरी कोशिश की थी, लेकिन बाबा साहेब और कांशीराम ने उनके मंसूबों पर पानी फेर दिया।

Also Read: औरंगजेब की कब्र को लेकर हिंदू संगठनों का बड़ा ऐलान, बोले – अयोध्या की तरह करेंगे कारसेवा

उन्होंने कहा कि रिश्तों में कभी कमजोर नहीं पड़ूंगी। बीएसपी में जो काम करेगा उसको हमेशा आगे बढ़ाने का काम किया है। रिश्ते नाते मेरे बीच नहीं आते। जातिवादी पार्टी बीएसपी के खिलाफ है। उन्होंने जोर देकर कहा कि बहुजन समाज के हित में बसपा ऐसी जातिवादी पार्टियों की साजिशों को सफल नहीं होने देगी।

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं