मायावती बोलीं- BJP का गुप्तचर है चंद्रशेखर, षडयंत्र के लिए बनवाई भीम आर्मी

बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने एक बार फिर केंद्र की मोदी सरकार पर हमला बोला है। बसपा सुप्रीमो मायवती ने आरोप लगाया है कि भाजपा दलितों का वोट बांटने के लिए भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर को वाराणसी से चुनाव लड़वा रही है।


बीजेपी ने ही षडयंत्र के तहत बनवाई भीम आर्मी

मायावती ने रविवार को ट्वीट कर कहा कि दलितों का वोट बांटकर बीजेपी को फायदा पहुंचाने के लिए ही बीजेपी भीम आर्मी के चन्द्रशेखर को वाराणसी लोकसभा सीट से चुनाव लड़वा रही है। उन्होंने लिखा कि यह संगठन बीजेपी ने ही षडयंत्र के तहत बनवाया है और इसकी आड़ में भी अपनी दलित-विरोधी मानसिकता वाली घिनौनी राजनीति कर रही है।


Also Read: उलेमा काउंसिल का गंभीर आरोप, अखिलेश-मायावती ने टिकट बेचकर कमाए 1600 करोड़ रुपये


यही नहीं, मायावती ने एक और ट्वीट कर लिखा कि बीजेपी ने गुप्तचरी करने के लिए पहले चंद्रशेखर को बीएसपी में भेजने का प्रयास किया लेकिन उनका यह षडयंत्र विफल रहा। उन्होंने लिखा कि अहंकारी, निरंकुश व घोर जातिवादी व साम्प्रदायिक बीजेपी को सत्ता से हटाने के लिए आपका एक-एक वोट बहुत कीमती है, इसे किसी भी हाल में बर्बाद नहीं होने दें।


Also Read: ‘न्याय’ को लेकर राहुल और प्रियंका ने दिए अलग-अलग आंकड़े, BJP बोली- पहले भाई-बहन आपस में तय कर लो


बता दें कि भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर ने वाराणसी से पीएम मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। चंद्रशेखर ने शनिवार को पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी से चुनाव प्रचार का आगाज किया। चंद्रशेखर के इस रोड शो में जय भीम, जय चंद्रशेखर के नारे जोरों-शोरों से लगाए गए।


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )