बीजेपी के शिवसेना और एआइएडीएमके से गठबंधन पर मायावती बोलीं- डर गयी है बीजेपी इसीलिए दर-दर की ठोकरे खा रही

बहुजन समाजवादी पार्टी (BSP) की सुप्रीमो मायावती ने गठबंधन को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा है. तमिलनाडु और महाराष्ट्र में बीजेपी के गठबंधन के ऐलान के बाद मायावती ने कहा कि बीएसपी-एसपी के एक साथ आने के बाद बीजेपी डरी हुई है. ये लाचारी का गठबंधन है.


बुधवार को मायावती ने ट्वीट कर लिखा “बीजेपी की ओर से पहले बिहार फिर महाराष्ट्र व तमिलनाडु में पूरी लाचारी में दंडवत होकर गठबंधन करना क्या इनके मजबूत नेतृत्व को दर्शाता है? वास्तव में बीएसपी-एसपी गठबंधन से बीजेपी इतनी ज्यादा डर गई है कि इसे अब अपने गठबंधन के लिए दर-दर की ठोकरें खानी पड़ रही है”.


मायावती यहीं नहीं रुकीं उन्होंने अपने एक और ट्वीट में उन्होंने लिखा “लेकिन बीजेपी अब चुनाव के समय में चाहे लाख हाथ-पांव मार ले. इनकी गरीब, मजदूर, किसान और जनविरोधी नीति और इनके अहंकारी रवैये से लगातार दुखी जनता इन्हें अब किसी भी कीमत पर माफ करने वाली नहीं है. जनता इनका घमंड चुनाव में तोड़ेगी और इनकी सरकार जाएगी”.



बता दें कि महाराष्ट्र में बीजेपी और शिवसेना ने एक बार फिर गठबंधन कर लिया है, जिसके मुताबिक महाराष्ट्र में शिवसेना कुल 48 सीटों में से 23 सीटों पर तथा बीजेपी 25 सीटों पर लड़ेगी. बीजेपी ने तमिलनाडु और पडुचेरी में एआइएडीएमके के साथ गठबंधन कर लिया है, जिसके मुताबिक़ बीजेपी तमिलनाडु में लोकसभा की 39 सीटों में 5 सीटों पर लड़ेगी. इसके अलावा बीजेपी तमिलनाडु में होने वाले 21 सीटों के विधानसभा उपचुनाव में एआइएडीएमके का समर्थन करेगी.


Also Read: लोकसभा चुनाव के लिए अखिलेश का कार्यकर्ताओं को सन्देश- ‘एक भी वोट न घटने पाए, एक भी वोट न बँटने पाए’


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )