बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की अध्यक्ष मायावती (Mayawati) ने सोमवार को पार्टी कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे दिल्ली विधानसभा चुनाव के परिणामों से निराश न हों और आंबेडकरवादी संघर्ष को पूरे जोर-शोर से जारी रखें। उन्होंने कहा कि दिल्ली चुनाव में भाजपा और आम आदमी पार्टी के बीच ज्यादातर ‘राजनीतिक द्वेष और चुनावी छलावा’ हुआ, जिससे वहां के बहुजनों की स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ है। मायावती ने दिल्ली और हरियाणा विधानसभा चुनाव में हार की समीक्षा की और दिल्ली तथा अन्य पड़ोसी राज्यों के वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ बैठक की, जिसमें उन्होंने आगामी दिशा-निर्देश दिए।
मायावती ने कहा- आंबेडकरवादी संघर्ष को आगे बढ़ाना चाहिए
बसपा प्रमुख ने कहा, ‘हरियाणा की तरह दिल्ली में भी भाजपा और आम आदमी पार्टी की राजनीतिक चालबाजी और जुमलेबाजी का प्रभाव रहा, जिससे बसपा को अपेक्षित परिणाम नहीं मिल सके।’ उन्होंने कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं को निराश होने की बजाय आंबेडकरवादी संघर्ष को आगे बढ़ाना चाहिए और भाजपा के सत्ता में आने के बाद अपना हक़ पाने के लिए इंतजार करना होगा।
15 मार्च को कांशीराम जयंती मनाने का निर्देश
मायावती ने पार्टी कार्यकर्ताओं को हर साल की तरह 15 मार्च को कांशीराम जयंती को मंडलों में मनाने का निर्देश दिया। इसके साथ ही उन्होंने पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मेरठ मण्डल में पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं को गौतम बुद्ध नगर के नोएडा में स्थित ‘राष्ट्रीय दलित प्रेरणा स्थल’ पर कांशीराम को श्रद्धांजलि अर्पित करने का आह्वान किया।
17-02-2025-BSP PRESS NOTE-DELHI AND NEIGHBOURING STATE PARTY REVIEW MEETING pic.twitter.com/1TqZippL95
— Mayawati (@Mayawati) February 17, 2025
इसके अलावा, लखनऊ मण्डल में पार्टी कार्यकर्ताओं को राजधानी लखनऊ में बसपा सरकार द्वारा स्थापित ‘कांशीराम स्मारक स्थल’ पर पहुंचकर बहुजन नायक कांशीराम की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के लिए कहा।
प्रदेशभर में कार्यकर्ताओं से जागरूकता अभियान
मायावती ने कहा कि यूपी के बाकी मण्डलों के कार्यकर्ता अपने-अपने जिलों और मण्डलों में विचार संगोष्ठी और अन्य कार्यक्रम आयोजित करके बसपा सरकार के दौरान जनहित कार्यों के बारे में लोगों को जागरूक करेंगे। इसके तहत, पार्टी कार्यकर्ता उत्तर प्रदेश में बसपा सरकार के दौरान किए गए ऐतिहासिक कार्यों, जैसे कानून व्यवस्था और अपराध नियंत्रण के मुद्दों पर चर्चा करेंगे।
देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं