आज उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए चौथे चरण पर वोटिंग हो रही है। जिसके अंतर्गत नौ जिलों की 59 सीटों के प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला आज हो जाएगा। आज यूपी की राजधानी लखनऊ में भी वोटिंग है। जिसके चलते बीएसपी अध्यक्ष मायावती भी अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने पहुंची। इस दौरान उन्होंने मीडिया से भी बात की। उन्होंने अपील की कि सभी लोग वोट डालने के लिए घर से बाहर निकलें, इसी से लोकतंत्र मजबूत होगा। इसके साथ ही उन्होंने अपने बयान में गृहमंत्री अमित शाह का भी जिक्र किया।
वोट डालने की भी की अपील
जानकारी के मुताबिक, वोट डालने के बाद मीडिया से बात करते हुए मायावती ने कहा कि, ‘आज चौथे चरण का मतदान हो रहा है। मेरा मतदाताओं से अपील है कि यह लोकतंत्र का उत्सव है और वोट डालने के लिए जरूर निकलना चाहिए। अपना एक एक वोट जरूर डालना चाहिए। खासकर मैं कमजोर वर्ग के लोगों से कहना चाहती हूं कि परम पूज्य बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के अथक प्रयासों से वोट डालने का अधिकार मिला है, इसलिए इसका इस्तेमाल जरूर करना चाहिए। वैसे तो मेरी हर मतदाता से अपील है कि लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए वोट जरूर डालना चाहिए।”
उन्होंने अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी पर तंज कसते हुए कहा कि मुसलमान इससे खुश नहीं हैं और सपा को वोट देने का मतलब है “गुंडा राज, माफिया राज” के लिए वोट करना। मायावती ने कहा कि लोग उन्हें वोट नहीं देंगे। मुसलमान सपा से खुश नहीं हैं। यूपी के लोगों ने मतदान से पहले ही सपा को खारिज कर दिया है क्योंकि सपा को वोट देने का मतलब गुंडा राज, माफिया राज है। सपा सरकार में दंगे हुए थे। सपा नेताओं का चेहरा बताता है कि वे सत्ता में नहीं आ रहे हैं।
इसके बाद अमित शाह को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में बसपा सुप्रीमो ने कहा, ”मैं समझती हूं कि यह उनकी महानता है कि उन्होंने सच्चाई को स्वीकार की है। लेकिन मैं उनको यह भी बताना चाहती हूं कि पूरे उत्तर प्रदेश में बीएसपी को अकेले दलितों और मुसलमानों का ही नहीं, बल्कि अति पिछड़े और सवर्ण समाज यानी सर्व समाज का वोट बहुजन समाज पार्टी को मिल रहा है।”
गृहमंत्री ने की थी मायावती की तारीफ
बता दें कि कुछ दिन पहले ही इंटरव्यू में अमित शाह ने कहा था कि मायावती ने अपनी प्रासंगिकता नहीं खोई है। उनकी पार्टी को उत्तर प्रदेश में वोट मिलेगा। शाह ने कहा, “बसपा ने अपनी प्रासंगिकता बनाए रखी है। मुझे विश्वास है कि उन्हें वोट मिलेगा। मुझे नहीं पता कि यह कितनी सीटों में तब्दील होगा लेकिन बसपा को वोट मिलेगा। मायावती की जमीन पर अपनी पकड़ है। जाटव वोटबैंक मायावती के साथ जाएगा। मुस्लिम वोट भी बड़ी मात्रा में मायावती के साथ जाएगा।” जब शाह से ये पूछा गया कि क्या इससे भाजपा को फायदा होगा तो उन्होंने कहा, ‘मुझे नहीं पता कि इससे भाजपा को फायदा होगा या नुकसान। यह उस सीट पर निर्भर करता है। लेकिन, यह सच नहीं है कि मायावती का रेलवेंस खत्म हो चुका है
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )