राहुल गांधी के बयान पर भड़कीं मायावती, बोलीं- कांग्रेस खत्म कर देगी आरक्षण, कभी भी जातीय जनगणना नहीं करा पाएगी

बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती (Mayawati) ने आरक्षण (Reservation) को लेकर कांग्रेस पार्टी (Congress Party) पर हमला बोला है। बसपा सुप्रीमो ने राहुल गांधी को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि नाटक से सावधान रहें। कांग्रेस आरक्षण को खत्म करने के षडयंत्र में लगी है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ऐसा बयान दे चुके हैं। कांग्रेस कभी भी जातीय जनगणना नहीं करा पाएगी।

मायावती ने एक्स पर किया पोस्ट

दरअसल, मंगलवार को एक्स पर पोस्ट कर बसपा चीफ मायावती ने कहा कि केन्द्र में काफी लम्बे समय तक सत्ता में रहते हुए कांग्रेस पार्टी की सरकार ने ओबीसी आरक्षण को लागू नहीं किया और ना ही देश में जातीय जनगणना कराने वाली यह पार्टी अब इसकी आड़ में सत्ता में आने के सपने देख रही है। इनके इस नाटक से सचेत रहें जो आगे कभी भी जातीय जनगणना नहीं करा पाएगी।

उन्होंने कहा कि अब कांग्रेस पार्टी के सर्वेसर्वा श्री राहुल गाँधी के इस नाटक से भी सर्तक रहें जिसमें उन्होंने विदेश में यह कहा है कि भारत जब बेहत्तर स्थिति में होगा तो हम SC, ST, OBC का आरक्षण खत्म कर देंगे। इससे स्पष्ट है कि कांग्रेस वर्षों से इनके आरक्षण को खत्म करने के षडयंत्र में लगी है।

बसपा प्रमुख ने कहा कि इन वर्गों के लोग कांग्रेसी नेता श्री राहुल गाँधी के दिए गए इस घातक बयान से सावधान रहें, क्योंकि यह पार्टी केन्द्र की सत्ता में आते ही, अपने इस बयान की आड़ में इनका आरक्षण जरूर खत्म कर देगी। ये लोग संविधान व आरक्षण बचाने का नाटक करने वाली इस पार्टी से जरूर सजग रहें।

Also Read: सुल्तानपुर एनकाउंटर: मायावती ने BJP-SP पर साधा निशाना, बोलीं- अपराध, अपराधी व जाति के नाम पर की जा रही जबरदस्ती की राजनीति

मायावती ने कहा कि जबकि सच्चाई में कांग्रेस शुरू से ही आरक्षण-विरोधी सोच की रही है। केन्द्र में रही इनकी सरकार में जब इनका आरक्षण का कोटा पूरा नहीं किया गया तब इस पार्टी से इनको इन्साफ ना मिलने की वजह से ही बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर ने कानून मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था। लोग सावधन रहें।

उन्होंने कहा कि कुल मिलाकर, जब तक देश में जातिवाद जड़ से खत्म नहीं हो जाता है तब तक भारत की स्थिति अपेक्षाकृत बेहतर होने के बावजूद भी इन वर्गों की सामाजिक, आर्थिक व शैक्षणिक हालत बेहतर होने वाली नहीं है। अतः जातिवाद के समूल नष्ट होने तक आरक्षण की सही संवैधानिक व्यवस्था जारी रहना जरूरी।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )