मेरठ में कोरोना का कहर, SP सिटी व CO समेत 90 पुलिसकर्मी संक्रमित, 15 मरीजों की मौत

उत्तर प्रदेश में पुलिस महकमे को कोरोना महामारी ने अपनी चपेट में ले लिया है। मेरठ (Meerut) जिले में एसपी सिटी विनीत भटनागर और सीओ सिविल लाइन देवेश सिंह समेत 90 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित (covid infected) पाए गए हैं। वहीं, इंस्पेक्टर परीक्षितगढ़ आनंद मिश्रा दोबारा कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। इससे पहले पिछले साल भी वे परतापुर इंस्पेक्टर रहते हुए संक्रमित हुए थे। उधर, सीएफओ संतोष कुमार राय भी कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं।


सूत्रों ने बताया कि एसपी सिटी व सीओ घर पर ही आइसोलेट हैं। आईजी के पेशकार तेज सिंह यादव, फायरमैन संजीव कुमार और रोहटा थाना प्रभारी उपेंद्र सिंह भी कोरोना संक्रमण के शिकार हो गए हैं। एक सप्ताह पहले एक दारोगा कामिल की कोरोना से मौत भी हो चुकी है।


Also Read: UP: झांसी CO इस्तीफा मामले में PPS एसोसिएशन ने DGP से की कार्रवाई की मांग, कहा- SSP ने किया उत्पीड़न


कोरोना संक्रमण के पुलिस में बढ़ने के कारण अन्य पुलिसकर्मियों पर अतिरिक्त भार बढ़ता जा रहा है। फिलहाल थाने का सभी काम रोक दिया गया है। विवेचना भी लंबित हैं। एसएसपी अजय साहनी का कहना है कि उनके पास पर्याप्त फोर्स है। चुनाव ड्यूटी खत्म हो चुकी है। थाने में फोर्स पहुंचने के बाद लाकडाउन का पूरी तरीके से पालन कराया जाएगा। कहीं भी भीड़ जमा होने नहीं दी जाएगी।


Also Read: शामली: ममता और फर्ज़ एक साथ, कोरोना के बीच मासूम के साथ ड्यूटी कर रही महिला सिपाही


बता दें कि मेरठ जनपद में सोमवार को 5560 सैंपलों की जांच में 751 मरीज मिले, वहीं मेडिकल कालेज एवं निजी अस्पतालों को मिलाकर दस से ज्यादा मरीजों की मौत हुई है। सीएमओ की रिपोर्ट बताती है कि सेामवार को 1901 मरीजों को भर्ती किया गया। 5027 मरीजों को होम आइसोलेशन में रखा गया है। 12991 एक्टिव केस हैं। जबकि 738 मरीज डिस्चार्ज हुए हैं।


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )