उत्तर प्रदेश के मेरठ (Meerut) जनपद में जींस नहीं पहनने और डांस नहीं करने पर शौहर ने अपनी बेगम को तीन तलाक (Triple Talaq) दे दिया। यही नहीं, मंगलवार की रात को आरोपी शौहर अपनी पत्नी के मायके पहुंचा और यहां खुद पर तेल डालकर आग लगा ली। इस दौरान परिजनों ने युवक को किसी तरह बचाया। इसके बाद युवक को पुलिस के हवाले कर दिया गया। मामले में आरोपी युवक के खिलाफ पुलिस में तहरीर भी दे दी गई है।
मिली जानकारी के मुताबिक, मेरठ के न्यू इस्लामनगर निवासी अमीरूद्दीन ने बेटी मजहबी का निकाह 8 साल पहले हापुड़ के पिलखुवा निवासी अनस के साथ किया था। अनस दिल्ली में नौकरी करता है। वह पिछले कुछ महीने से लगातार मजहबी को परेशान कर रहा था। इसी बात को लेकर कुछ दिन पहले पंचायत भी बैठी।
Also Read: गोरखपुर सीरियल ब्लास्ट में तारिक काजमी को उम्रकैद की सजा, कोर्ट ने 2.15 लाख रुपए का जुर्माना भी ठोका
महिला ने आरोप लगाया कि पति जींस पहनने और डांस करने के साथ ही गाना गाने का दबाव डालता है। यही विवाद की वजह है। महिला ने पंचायत में अपनी बात रखी, लेकिन समझौता नहीं हो सका। वहीं, 2 दिन पहले आरोपी अनस ने पत्नी को तीन तलाक दे दिया।
लड़की के पिता ने अमीरुद्दीन ने बताया कि मंगलवार की रात को अनस उनके घर पहुंचा और वहां खुद पर तेल उडे़लकर आग लगा ली। इसके बाद आरोपी घर की तरफ भागने लगा। हालांकि, युवती के परिजनों ने लोगों की मदद से उस पर पानी और कपड़ा डालकर आग बुझा दी और पिटाई कर पुलिस को सूचित कर दिया।
Also Read: एटा में ‘आयुषी’ बनी ‘आयशा’, छात्रा का अपहरण कर जबरण धर्मांतरण और बलात्कार, अब तक 6 गिरफ्तार
इसके बाद आरोपी अनस को पुलिस के हवाले करते हुए पूरी घटना बताई गई। अमीरूद्दीन ने कई आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत भी कर दी। इंस्पेक्टर प्रशांत कपिल का कहना है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है। पीड़ित पक्ष की तरफ से तहरीर दी गई है, इसी के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )