मेरठ (Meerut) जनपद के हिस्ट्रीशीटर कबाड़ी हाजी नईम उर्फ गल्ला (Hazi Galla) और उसके चार बेटों पर कैंट बोर्ड की करोड़ों रुपए की सरकारी जमीन पर कब्जा करने का आरोप है। रक्षा संपदा अधिकारी की तहरीर पर थाना सदर में हाजी गल्ला और उसके चारों बेटों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। सभी आरोपी अभी जेल में बंद है।
हाजी गल्ला ने कैंट बोर्ड में 2 हजार वर्ग मीटर से ज्यादा जमीनों पर कब्जा कर गोदाम बना रखे हैं। उक्त जमीन की कीमत 15 से 20 करोड़ बताई जा रही है। कैंट बोर्ड की इस जमीन की पड़ताल रक्षा संपदा विभाग कीतरफ से की जा चुकी है। इसके बाद रक्षा संपदा अधिकारी की तरफ से हाजी गल्ला के खिलाफ करोड़ों की जमीन कब्जा करने का मुकदमा दर्ज कराया जा चुका है। मुकदमे में गल्ला और उसके चार बेटों को भी आरोपी बनाया गया है।
मामले में एएसपी सूरज राय ने बताया कि जेल में बंद आरोपितों का रिमांड बनाकर मुकदमे में शामिल कर लिया जाएगा। साथ ही बाहर घूम रहे आरोपित की भी गिरफ्तारी कर ली जाएगी। एएसपी सूरज राय ने बताया कि गैंगस्टर एक्ट 14ए के तहत गल्ला और उसके बेटों की अवैध कमाई से बनाई दो हजार वर्ग मीटर जमीन की पड़ताल कर ली गई है। इस जमीन की कीमत दस करोड़ से ज्यादा मानी जा रही है। पुलिस की टीम अगले दो दिनों में इस संपत्ति को जब्त करेगी।
बता दें कि उससे पहले भी पुलिस गल्ला की दो पटेल नगर स्थित दो कोठियों को जब्त कर चुकी है। एक कोठी के अंदर पुलिस पिकेट भी बना दी गई है। एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने बताया कि कैंट एरिया में हाजी गल्ला के गोदामों में चोरी के वाहनों के उपकरण मिलने की भी संभावना है। ऐसे में पुलिस उनकी भी फोरेंसिंक टीम के द्वारा तस्दीक कराएगी।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )