यूपी के मेरठ (Meerut) जिले में दुकान के विवाद को लेकर भाजपा कार्यकर्तओं ने मेडिकल थाने (Medical Police Station) में जमकर अराजकता की। वे पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करते हुए धरने पर बैठ गए। यह हंगामा कई घंटों तक चला। वहीं, इस बीच कुछ लोगों ने थाने के बाहर विवाद पोस्टर लगा दिया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। मामले में मेरठ एसएसपी के आदेश पर मुकदमा दर्ज किया गया है। वहीं, इस मामले को लेकर सपा प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने योगी सरकार पर तंज कसा है।
दुकान पर कब्जे का था मामला
जानकारी के अनुसार, इंचौली थाना क्षेत्र के मसूरी गांव निवासी पूजा की शादी चार साल पहले नौचंदी थाना क्षेत्र के वैशाली कॉलोनी निवासी अवधेश से हुई थी। पूजा ने बताया कि अक्टूबर 21 में पति की बीमारी से मौत हो गई थी। उसके बाद ससुर-देवर ने गढ़ रोड पर मेडिकल क्षेत्र में स्थित उनकी दुकान पर कब्जा कर लिया था। पति की मौत के बाद दुकान उन्होंने अपने नाम करा ली थी, लेकिन वह खाली नहीं कर रहे थे।
Also Read: कानपुर: मुंशी ने पार की अश्लीलता की हदें, कोतवाली में महिला सिपाही से बदसलूकी, Video वायरल
शुक्रवार को पीड़िता भाजपा कार्यकर्ताओं शंभू पहलवान, सागर पोसवाल, अंकुर चौधरी आदि के साथ थाने पहुंची थी। पुलिस ने दूसरे पक्ष को भी बुला लिया था। हालांकि दोनों पक्षों में बात नहीं बनी। इस पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने हंगामा कर दिया।
थाने के बाहर लगाया विवादित पोस्टर
वहीं, जब पुलिसकर्मियों ने उन्हें रोकने का प्रयास किया तो वे अभद्रता करने लगे और नारेबाजी करते हुए धरने पर बैठ गए। यही नहीं, थाना प्रभारी से नोकझोंक करते हुए आपत्तिजनक तंज भी कसे गए। इस बीच एक युवक थाने से निकला और कुछ देर बाद थाने के बाहर पोस्टर लगा गिया, जिस पर लिखा था कि भाजपा कार्यकर्ताओं का थाने में आना मना है, थाना प्रभारी संतशरण सिंह।
वहीं, इसकी जानकारी होने पर सीओ देवेश कुमार भी पहुंच गए और समझाने का प्रयास किया। कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि उनसे पुलिसकर्मियों ने अभद्रता की है। तत्काल उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। सीओ ने जांच के बाद कार्रवाई का आश्वासन देकर उनको शांत किया।
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कसा तंज
मेडिकल थाने के बाहर लगा विवादित पोस्टर सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद शुक्रवार की रात सपा चीफ अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कहा कि ऐसा पहली बार हुआ है इन 5-6 सालों में, सत्तापक्ष के लोगों का अना मना हुआ थानों में। ये है उप्र की भाजपा सरकार का बुलंद इकबाल।
Also Read: बाराबंकी : ‘जीवन में पहली बार देखा ऐसा थाना, जहां इतनी अव्यवस्था हो’, ADG ने कोतवाल को लगाई फटकार
सीएम योगी ने भी किया ट्वीट
वहीं, जिस वक्त मेडिकल थाने में हंगामा चल रहा था, उसके कुछ देर बाद ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी ट्वीट किया। उन्होंने लिखा कि पिछली सरकारों के समय थाना और तहसील गिरवी रख दिए जाते थे। मगर भाजपा का कोई भी कार्यकर्ता अनावश्यक सिफारिश के लिए किसी थाने या तहसील में नहीं जाता है।
एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने दी जानकारी
मामले में एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने बताया कि पत्ति को लेकर देवर और भाभी में पारिवारिक विवाद चल रहा है। कुछ लोग समझौता कराने के लिए थाने गए थे। उनमें मौजूद शरारती तत्वों ने हंगामा कर दिया। वह पुलिस पर अनुचित दबाव बना रहे थे। कुछ युवक बाहर से पोस्टर लाए और थाने पर लगा दिया। इससे पुलिस की छवि धूमिल हुई है। मामले की जांच की जा रही है, जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )