मेरठ: नशे में धुत युवकों ने चेकिंग के दौरान 2 दारोगाओं पर चढ़ाई कार, एक की हालत गंभीर

उत्तर प्रदेश के मेरठ (Meerut) जनपद में बीते शनिवार की देर रात कार सवार चालक ने 2 दारोगाओं पर कार चढ़ा दी, जिसमें एक दारोगा गंभीर रूप से घायल हो गया। इस दौरान पुलिसकर्मियों ने लोगों की मदद से कार सवारों में से एक को धर दबोचा। वहीं, मौके से फरार कार सवार चार लोगों को भी कुछ ही घंटों में पकड़ लिया गया। सभी आरोपी नशे में धुते थे। मामले में पुलिस ने 8 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

वाहन चेकिंग के दौरान हुई घटना

जानकारी के अनुसार, मवाना थाने के दारोगा विकास साथी दारोगा देवेश कुमार के साथ मेरठ रोड रजवाहे पर वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान तेज स्पीड में आ रही आई-20 यूपी14एडब्ल्यू-5075 कार को दारोगा देवेश ने रोकने की कोशिश की तो आरोपी चालक ने यू-टर्न लेते हुए कार दोनों दारोगाओं पर चढ़ा दी।

Also Read: UP Police के प्रयासों से प्रदेश के नाम जुड़ी बड़ी उपलब्धि, हिंदी में लंबी दूरी तक मोर्स कोड में मैसेज भेजने वाला पहला राज्य बना UP

इस दौरान दारोगा देवेश गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि दारोगा विकास भी घायल हो गए। उनकी बुलेट भी क्षतिग्रस्त हो गई। इसके बाद वहां से गुजर रहे लोगों व कॉलोनी वासियों ने पुलिसकर्मियों के साथ मिलकर कार सवार नवदीप भाटी उर्फ यश भाटी निवासी मोहल्ला मुन्नालाल जगन्नाथ विहार कालोनी को पकड़ लिया और जमकर पीटा।

आरोपी के तीन साथी भी गिरफ्तार

वहीं, इस घटना की जानकारी मिलते ही इंस्पेक्टर कुलदीप सिंह पुलिसबल के साथ पहुंचे और घायल दारोगा को सीएचसी में भर्ती कराया। जबकि आरोपी को भीड़ से छुड़ाकर थाने लाया गया। इसी बीच कार सवार अन्य चार आरोपित फरार हो गए। पुलिस ने फरार यश के भाई गुड्डू व इंचौली थाना क्षेत्र के पबला गांव निवासी तीन साथी विनीत व विनेश, सुमित को भी गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने पकड़े गए पांचों आरोपितों को जेल भेज दिया।

Also Read: आगरा: शाहगंज थाने में इंस्पेक्टर की दबंगई, सिपाही को डंडे से पीटकर किया लहूलुहान, जान बचाकर भागा पुलिसकर्मी

पुलिस ने बताया दारोगा विकाश शर्मा ने मवाना के नवदीप उर्फ यश भाटी व गुड्डू भाटी निवासी मोहल्ला मुन्नालाल जगन्नाथ कालोनी, इंचौली थाना क्षेत्र के पबला गांव निवासी सुमित, विनीत, विनेश और दूसरी कार में सवार गुलाब, विक्की उर्फ विवेक भाटी निवासी मोहल्ला मुन्नालाल व पबला निवासी राजकुमार के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। वहीं, दूसरी कार में सवार तीन आरोपी अभी भी फरार चल रहे हैं।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )