उत्तर प्रदेश के मेरठ (Meerut) जनपद में मंगलवार की सुबह कंकरखेड़ा थाना स्थित हाईवे बदमाशों और पुलिस के बीच फायरिंग हुई है। इस दौरान कंकरखेड़ा हाईवे चौकी इंचार्ज मुनेश सिंह (Sub Inspector Munesh Singh) के सीने में बदमाशों की गोली लगी है। बदमाश पुलिस टीम पर फायरिंग कर मौके से फरार हो गए हैं। वहीं, गंभीर रूप से घायल दारोगा को गाजियाबाद स्थित मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
गाड़ी चुराकर भाग रहे थे बदमाश
मामले की जानकारी देते हुए एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने बताया कि एक मंडप के बाहर से कुछ बदमाश गाड़ी चुराकर भाग निकले। इसकी सूचना मिलने पर कंकरखेड़ा पुलिस ने पीछा शुरू किया। लिसाड़ी गेट से आगे पुलिस और गाड़ियों में टकराव भी हुआ। इस दौरान फायरिंग की गई, जिसमें चौकी इंचार्ज घायल हो गए है।
एसपी सिटी ने बताया की मुनेश का गाजियाबाद में ऑपरेशन चल रहा है और सीने में गोली लगी है। हालत काफी गंभीर बनी हुई हैं। मेरठ से डॉक्टरों ने उन्हें दिल्ली रेफर कर दिया था लेकिन गलत देखते हुए उन्हें गाजियाबाद के अस्पताल में भर्ती किया गया।
एसपी सिटी ने बताया की एंबुलेंस को सीओ दौराला द्वारा एस्कॉर्ट देते हुए सुबह 8 गाजियाबाद अस्पताल ले जाया गया। घायल दरोगा मूलरूप से आगरा के रहने वाले हैं और पिछले काफी समय से मेरठ में पोस्टेड हैं। यहां बिजली बंबा बाईपास सहित अन्य थानों, चौकियों पर पोस्टिंग रही हैं। मुनीश के बच्चे गाजियाबाद में रहते हैं।
एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने बताया की एक विवाह मंडप से गाड़ी चुराने वाले बदमाशों ने एक गाड़ी चुरा ली थी और उसे लेकर जा रहे थे। हालांकि, गाड़ी में जीपीआरएस लगा था। ऐसे में पुलिस ट्रेस करते हुए लिसाड़ीगेट क्षेत्र में पहुंची तो बदमाश वहां से भी फरार हो गए।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने बदमाशों का पीछा किया तो वो कंकरखेड़ा क्षेत्र में ही हाईवे पर आए, जब पुलिस ने बदमाशों की घेराबंदी की तो उनलोगों ने पुलिस की गाड़ी में टक्कर मारकर पलटने का प्रयास किया और पुलिस टीम पर गोलीबारी शुरू कर दी। इस दौरान चौकी इंचार्ज मुनेश के सीने में गोली लग गई। वहीं, बदमाश फायरिंग कर मौके से फरार हो गए।
मामले में सीओ दौराला ने बताया कि बदमाशों की पहचान हो चुकी है। इन बदमाशों को पकड़ने के लिए पुलिस की टीमें दबिश दे रही हैं। जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )