उत्तर प्रदेश के मेरठ (Meerut) जनपद में भाजपा के पूर्व विधायक (Former BJP MLA) संगीत सोम (Sangeet Som) के खिलाफ सोशल मीडिया पर अमर्यादित टिप्पणी का वीडियो वारयल करने के मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, जबकि मुख्य आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस की टीम तेलंगाना (Telangana) गई हुई है।
दरअसल, शुक्रवार को नाहली गांव निवासी अतिकुर्र पुत्र इरशाद ने बीजेपी के पूर्व विधायक संगीत सोम के खिलाफ सोशल मीडिया पर अमर्यादित भाषा का वीडियो बनाकर वायरल की थी। आरोपी तेलंगाना में फेरी लगाकर कपड़े बेचता है। पुलिस ने अपनी तरफ से मुकदमा दर्ज कर चार आरोपियों को पकड़ लिया था। इंस्पेक्टर लक्ष्मण वर्मा ने बताया कि आरोपी अतिकुर्र को पकड़ने के लिए पुलिस की एक टीम शुक्रवार देर रात तेलंगाना रवाना हो गई है।
मामले में सीओ आरपी शाही ने बताया कि मुख्य आरोपित के पिता इरशाद व भाई आस मोहम्मद उर्फ राहुल, चांदू पुत्र सुभान अली व ताजू पुत्र सखावत निवासी नाहली गांव को शनिवार को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से चारों को जेल भेज दिया गया। इनका 14 दिन रिमांड भी स्वीकृत हुआ है।
उधर, शुक्रवार की देर रात इस घटना के विरोध में ठाकुर समाज के लोगों ने नाहली गांव में आरोपियों के घर के बाहर जमकर हंगामा किया था। घटना की गंभीरता को देखते हुए रात में ही गांव में पीएसी तैनात कर दी गई थी। शनिवार को आरोपी के घर के आसपास सन्नाटा पसरा रहा। खुफिया विभाग भी हर गतिविधि पर नजर रखे हैं।
Also Read: योगी सरकार 2.0 के शपथ लेते ही फिर काम पर निकला बुलडोजर, सीतापुर में अवैध ईंट भट्टों को ढहाया गया
वहीं, आरोपी अतिकुर्र ने एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल की है। 52 सेकेंड के इस वीडियो में आरोपी अतिकुर्र हाथ जोड़कर पूर्व विधायक संगीत सोम से माफी मांगते हुए कहा है कि उससे नशे में गलती हो गई थी, मुझे माफ कर दीजिए।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )





















































