मेरठ में तैनात इंस्पेक्टर की नोएडा में मौत, कैंसर का चल रहा था इलाज, महकमे में मचा हड़कंप

उत्तर प्रदेश के मेरठ (Meerut) जनपद के किठौर थाने (Kithore Police Station) पर तैनात इंस्पेक्टर अरविंद शर्मा (Inspector Arvind Sharma) की नोएडा के फोर्टिस अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई है। पुलिस ने इंस्पेक्टर के शव को पोस्टमार्टम के बाद उनके परिजनों को सौंप दिया। आज उनका अंतिम संस्कार होगा।

कैंसर की बीमारी से लड़ रहे थे इंस्पेक्टर

बरेली निवासी इंस्पेक्टर अरविंद शर्मा मेरठ के किठौर थाने पर तैनात थे। उनकी मेरठ के खरखोदा थाने पर भी उनकी तैनाती रही है। इंस्पेक्टर पिछले काफी समय से बीमार चल रहे थे। वह 6 माह से कैंसर (Cancer) की बीमारी की वजह से छुट्टी पर चल रहे थे। उनका इलाज नोएडा के फोर्टिस अस्पताल (Fortis Hospital) में चल रहा था।

Also Read: संत कबीर नगर: हादसे में घायल सिपाही की इलाज के दौरान मौत, SP ने कहा- विभाग से दिलाई जाएगी आर्थिक सहायता

पुलिस महकमे में शोक का माहौल

इस बीच बुधवार की देर रात इंस्पेक्टर अरविंद शर्मा कैंसर से जारी लड़ाई हार गए। देर रात उनकी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। उधर, इंस्पेक्टर की मौत की खबर से पुलिस महकमे में शोक की लहर दौड़ गई है। जानकारी के मुताबिक, मृतक इंस्पेक्टर के परिजन मुरादाबाद में रहते हैं। दो बेटे उत्कर्ष कौशिक और वैभव कौशिक हैं।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )