उत्तर प्रदेश के मेरठ (Meerut) जनपद में कांवड़ यात्रा के दौरान कांवड़ियों की भीड़ में से एक मुस्लिम युवक को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी युवक का नाम नाजिम (Nazim) है। वह मेरठ का ही रहने वाला है। गिरफ्तार नाजिम पर कांवड़ यात्रा में चल रहे महंत मछेन्द्र पुरी (Mahant Machendra puri) की रेकी करने और किसी को उनकी जानकारी देने का आरोप लगा है। कांवड़ियों ने नाजिम को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है।
जानकारी के अनुसार, यह घटना रविवार की है। इस मामले में महंत मछेन्द्र पुरी के शिष्य ब्रह्मानन्द पुरी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने अपनी शिकायत में लिखा कि मैं अपने महंत जी के साथ हरिद्वार से कांवड़ लेकर अपने गाजियाबाद स्थित शिव मंदिर बालाजी धाम जा रहा था।
थाना पल्लवपुरम पर अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है ।
— MEERUT POLICE (@meerutpolice) July 24, 2022
ब्रह्मानन्द पुरी ने शिकायत में लिखा कि मैंने देखा कि एक अंजान शख्स काफी देर से महंत मछेन्द्र पुरी जी का पीछा कर रहा था। जब मैंने उसे रोकने की कोशिश की तो वह भागने लगा। मैंने जब उसे पकड़कर उसका नाम पूछा तो उसने अपना नाम नाजिम बताया। वह महंत जी की सूचना किसी और को दे रहा था।
ब्रह्मानन्द पुरी ने अपनी शिकायत में आरोपी नाजिम के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। मेरठ की पल्लवपुरम थाना पुलिस ने ब्रह्मानन्द पुरी की शिकायत पर आईपीसी की धारा 506 में नाजिम को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल, आरोपी नाजिम महंत मछेंद्रपुरी की सूचनाएं किसे दे रहा था और उसका मकसद क्या था, इसका पता नहीं लग सका है।
मेरठ पुलिस का कहना है कि मामले में केस दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। इस घटना के वायरल हो रहे एक वीडियो में आरोपी नाज़िम कई कांवड़ियों से घिरा हुआ दिखाई दे रहा है। भीड़ में नाज़िम को कुछ लोग मुल्ला बोल रहे हैं, जिसे वह स्वीकार भी कर रहा है। उस पर पीछा करने का आरोप भी लगाया जा रहा है।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )