मेरठ: हवाई पट्टी की गारद में शामिल कांस्टेबल की मौत, ड्यूटी के दौरान AC स्टैंड से लटका मिला शव, मचा हड़कंप

उत्तर प्रदेश के मेरठ (Meerut) जनपद में परतापुर हवाई पट्टी की गारद में शामिल सिपाही नीरज कुमार (Constable Neeraj Kumar) की मौत (Death) हो गई है। सिपाही का शव एसी के स्टैंड से वर्किंग प्लेस पर ही लटका मिला है। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।

मिली जानकारी के अनुसार, मृतक सिपाही शामली जनपद के जधेड़ी गांव का निवासी था। वह 2028 बैच का सिपाही था। पुलिस लाइन में उसकी तैनाती थी। सूत्रों ने बताया कि पुलिस लाइन से परतापुर हवाई पट्टी पर पांच पुलिसकर्मियों की गारद लगती है। रोजाना की तरह गुरुवार रात भी पांच पुलिसकर्मियों की ड्यूटी हवाई पट्टी पर लगी थी।

Also Read: अयोध्या: राम जन्मभूमि परिसर में तैनात PAC जवान की संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से मौत, मचा हड़कंप

प्रत्येक पुलिसकर्मी तीन-तीन घंटे की ड्यूटी करता है। चार पुलिसकर्मी आराम करते है। गुरुवार की रात 12 बजे से तीन बजे तक नीरज की ड्यूटी लगी हुई थी। पोने तीन बजे ड्यूटी चेंज करने के लिए अन्य सिपाही उठा। तब नीरज की तलाश की गई। रात 3 बजे सिपाही नीरज कुमार को एसी के स्टैंड से लटका मिला। सिपाही की राइफल भी वहीं रखी मिली थी।

Also Read: VIDEO: ‘तुम जानते नहीं हो मुझे, जूतों से मारेंगे दारोगा जी’, फर्रुखाबाद में खनन माफिया ने पुलिस को धमकाया

इसके बाद पुलिस को घटना की जानकारी दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने सिपाही के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही परिजनों को भी सूचना दे गई है। इंस्पेक्टर क्राइम नरेंद्र कुमार ने बताया कि परिवारिक कलह के चलते सिपाही ने जान दी है। हालांकि सुसाइड नोट नहीं मिला है। सिपाही के मोबाइल की जांच की जा रही है।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )