उत्तर प्रदेश के मेरठ (Meerut) जनपद में किठौर-मवाना मार्ग पर मंगलवार की शाम राधना ईंट भट्ठे के पास पिकअप गाड़ी की टक्कर लगने से बाइक सवार सिपाही हरवेंद्र सिंह (Constable Harvendra Singh) पुत्र प्रकाश सिंह निवासी अमरोहा गंभीर रूप से घायल हो गए। आनन-फानन में सिपाही को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस दोनों वाहनों को थाने ले आई।
दवा लेने गया था सिपाही
मामले की जानकारी देते हुए थाना प्रभारी सुनील कुमार सिंह ने बताया कि अमरोहा के रजबपुर थानांतर्गत घरोट गांव निवासी 26 वर्षीय हरवेंद्र सिंह पुत्र प्रकाश सिंह यूपी पुलिस में सिपाही थे। वह हाथरस के सिंकदरा राव फायर स्टेशन में तैनात थे। छह दिन की छुट्टी लेकर वह घर गए हुए थे।
Also Read: बरेली: शराब के नशे में हंगामा करना हेड कांस्टेबल को पड़ा भारी, SSP ने किया निलंबित
थाना प्रभारी के अनुसार, मंगलवार को परिवार वालों से कहकर आए थे कि दोस्त के साथ कान की दवा लेने किठौर जा रहा हूं। लेकिन वह बाइक पर अकेले थे। शाम करीब 4:30 बजे किठौर-मवाना रोड पर राधना ईंट भट्ठे के पास सामने से आ रही पिकअप गाड़ी ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और हरवेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गए।
इस दौरान ग्रामीणों ने फोन कर पुलिस को हादसे की सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस घायल सिपाही को अस्पताल ले गई, जहां डाॅक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उधर, सूचना मिलने के बाद शाम को रोते-बिलखते परिजन थाना पहुंचे। इंस्पेक्टर ने बताया कि हरवेंद्र 2021 बैच का सिपाही था। थाना प्रभारी सुनील कुमार सिंह ने बताया की सिपाही अविवाहित था।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )