मेरठ (Meerut) के मुंडाली गांव में सोमवार को यति नरसिंहानंद महाराज के बयान के विरोध में जुलूस निकाला गया, जिसमें युवाओं और बच्चों की बड़ी संख्या ने हिस्सा लिया। जुलूस के दौरान धार्मिक नारेबाजी की गई और कई लोगों के हाथों में लाठी-डंडे भी थे। स्थिति उस वक्त तनावपूर्ण हो गई जब पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जुलूस को रोकने की कोशिश की, जिसके जवाब में कुछ शरारती तत्वों ने पुलिस पर पथराव कर दिया।
पुलिस पर पथराव, बाल-बाल बचे पुलिसकर्मी
जुलूस के दौरान पुलिसकर्मियों पर किए गए पथराव में कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ, लेकिन पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए लाठीचार्ज कर भीड़ को खदेड़ दिया। पुलिस अब इस घटना का वीडियो खंगाल रही है और इसमें शामिल लोगों की पहचान कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की तैयारी कर रही है।
मेरठ
➡यति नरसिंहानंद के विवादित बयान का विरोध
➡यति नरसिंहानंद के विरोध में निकाला जुलूस
➡हथियारों के साथ बिना अनुमति के निकाला जुलूस
➡जुलूस में पुलिस से नोकझोंक, अभद्रता की गई
➡मेरठ के मुंडाली कस्बे में हजारों की भीड़ जमा हुई#Meerut | @meerutpolice | @Uppolice pic.twitter.com/5FYdPPQ2PT— भारत समाचार | Bharat Samachar (@bstvlive) October 7, 2024
यति नरसिंहानंद के बयान पर आक्रोश
यति नरसिंहानंद महाराज के पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ दिए बयान से मुस्लिम समुदाय में गहरा आक्रोश है, जिसके चलते देशभर में कई जगहों पर विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। इसी सिलसिले में मुंडाली गांव में भी सैकड़ों युवाओं और बच्चों ने जुलूस निकाला, जिसमें धार्मिक नारे लगाए गए।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ जुलूस का वीडियो
जुलूस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें बड़ी संख्या में बच्चे और युवा लाठी-डंडे लहराते और धार्मिक नारेबाजी करते दिख रहे हैं। इस वीडियो के आधार पर पुलिस अब उन लोगों की पहचान कर रही है जो जुलूस में शामिल थे और माहौल खराब करने की कोशिश कर रहे थे।
पुलिस ने साफ किया है कि बिना अनुमति के जुलूस निकालने वालों और माहौल खराब करने की कोशिश करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल घटना की जांच जारी है, और जल्द ही आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की जाएगी।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )