उत्तर प्रदेश के मेरठ (Meerut) जनपद में एक बार फिर थूककर रोटी सेंकने (Spit on Chapati) का मामला सामने आया है। जिले के अतरौली गांव में एक शादी समारोह के दौरान नान रोटी बनाने के समय उस पर थूकने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने से हड़कंप मच गया। पुलिस ने आरोपी फिरोज को गिरफ्तार (Accused Firoz Arrested) कर लिया है, उससे पूछताछ की जा रही है।
जानकारी के अनुसार, खरखौदा में अतराडा गांव निवासी नरेश कुमार की बेटी की शादी सोमवार को आयोजित थी। बेटी की शादी में उन्होंने नान रोटी बनाने का काम हापुड़ निवासी फिरोज पुत्र वाजिद को दिया था। इसके बाद फिरोज के नान रोटी पर थूकने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो के आधार पर पीड़ित ने पुलिस को सूचना देकर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया।
Also Read: मेरठ: सगाई समारोह में रोटी पर थूकते युवक का Video वायरल, ठेकेदार समेत आरोपी नौशाद गिरफ्तार
पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी फिरोज को गिरफ्तार कर लिया है।, थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार दुबे का कहना है कि मामले में जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। उधर, रोटी पर थूकने को लेकर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने आरोपी पर रासुका के तहत कार्रवाई करने की मांग की है। पीड़ित ने कार्यकर्ताओं के साथ थाने पहुंचकर आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
बता दें कि इससे पहले दिसंबर 2021 में कंकरखेड़ा के नंगलाताशी में एक सगाई समारोह में तंदूर में रोटी बनाने के दौरान थूकने का मामला सामने आया था। तंदूर की रोटी बना रहा नंगलाताशी के पास लक्ष्मीनगर कैथवाड़ी निवासी नौशाद रोटी पर थूककर तंदूर में दे रहा था। इस मामले में पुलिस ने आरोपी नौशाद को गिरफ्तार कर लिया था।