मेरठ: अगर पुलिसकर्मियों ने गैरहाजिर होने पर लिया वेतन तो दर्ज होगी FIR, SSP का सख्त आदेश

पुलिसकर्मियों की लापरवाही के खिलाफ मेरठ के एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने कदम उठाना शुरू कर दिए हैं। जिसके अंतर्गत उन्होंने साफ तौर पर ये कहा है कि जिले भर में कई जगह पुलिसकर्मियों के गैरहाजिर होने पर उन्हें वेतन जा रहा है। अगर अब ऐसा मामला सामने आया है तो संबंधित पुलिसकर्मी और लिपिक पर सीधे एफआइआर दर्ज कराई जाएगी। इसमें किसी तरह की माफी का प्रावधान भी नहीं होगा।


एसएसपी ने कहा ये

जानकारी के मुताबिक, मेरठ जिले में पुलिसकर्मी का वेतन बनाने के लिए हर माह की 20 तारीख को उपस्थिति का मिलान होता है। कई पुलिसकर्मी हर माह गैरहाजिर रहते हैं, लेकिन मिलीभगत से उपस्थिति दर्शा दी जाती है। एसएसपी की जांच में कई फाइलों में गड़बड़झाला मिला है। कप्तान ने निर्देश दिए हैं कि गैरहाजिर होने पर पुलिसकर्मियों का वेतन रोक दिया जाए। अगर नियमों की मानें तो गैरहाजिर होने वाले पुलिसकर्मियों की जांच पूरी नहीं होने तक उनको वेतन नहीं दिया जाता है। ऐसे में पुलिसकर्मी लिपिक से मिलीभगत कर अपनी उपस्थिति दर्ज करा लेते हैं। जिसके चलते एसएसपी ने ये सख्त फैसला लिया है।


हर थाने में मिलेगी पीली पर्ची

इसके साथ ही मेरठ जिले के एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने एक शानदार पहल की शुरुआत की है। जिसके अंतर्गत अब एसएसपी ऑफिस के साथ साथ किसी भी थाने में आने वाले सभी फरियादियों को एक पीली पर्ची दी जा रही है। उन्होंने बताया कि जितने भी फरियादी आए हैं, सभी को यह पीले रंग की पर्ची मिलेगी। उनकी शिकायतों का निस्तारण एक सप्ताह में थाना प्रभारियों को करने के लिए कहा गया है, ना करने की सूरत में थाना प्रभारियों से पूछताछ होगी।


Also read: मेरठ: SSP की ‘पीली पर्ची’ कराएगी एक सप्ताह में शिकायतों का निस्तारण, जानिए कैसे करेगी काम


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )