उत्तर प्रदेश के मेरठ (Meerut) जनपद के टीपी नगर थाना क्षेत्र के दारोगा हरीश गंगवार (Sub Inspector Harish Gangwar) का भाजपा का पटका पहने और भाजपा के पक्षमें चुनाव प्रचार करने का एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। फोटो में दारोगा कुछ भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ नजर आ र हे हैं। उनके गले में बीजेपी का पटका पड़ा हुआ है। वहीं, दारोगा की इस फोटो का संज्ञान लेते हुए एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने उन्हें निलंबित कर दिया है।
दारोगा ने कहा- वह ड्यूटी पर थे, नहीं किया प्रचार
वहीं, इस मामले में दारोगा हरीश गंगवार का कहना है कि उनके गले में जबरदस्ती बीजेपी का पटका डाला गया। वो ड्यूटी पर थे। वह किसी प्रत्याशी का प्रचार नहीं नहीं कर रहे थे। दारोगा ने भाजपा कार्यकर्ताओं के खिलाफ केस दर्ज कराया है। दरअसल, बीजेपी ने मेरठ से अरुण गोविल को अपना प्रत्याशी बनाया है। पार्टी की महिला पार्षद समेत कुछ लोग अरुण गोविल का प्रचार कर रहे थे। यह मामला तीन दिन पहले का बताया जा रहा है, लेकिन फोटो अब वायरल होने पर दारोगा के खिलाफ एक्शन लिया गया है।
#मेरठ बीजेपी का पटका डाल प्रचार करने का दारोगा का फोटो वायरल,बीजेपी पार्षद, नेताओं के साथ प्रचार कर रहा दारोगा,फोटो वायरल होने के बाद दारोगा हरीश निलंबित, सूत्रों की माने तो अब दारोगा ने दर्ज कराया 25 भाजपाईयों पर मुकदमा,@meerutpolice@brijeshsingnews @gyanu999 @Uppolice pic.twitter.com/YEOFswyDlK
— Journalist Sandeep Shukla🇮🇳 (@shuklasandeep74) April 11, 2024
जानकारी के मुताबिक, बीजेपी प्रत्याशी अरुण गोविल के लिए प्रचार कर रहे लोग टीपी नगर थाना क्षेत्र में पहुंचे। जहां ईरा मॉल चौकी पर दरोगा हरीश कुमार गंगवार एक सिपाही हरी ओम के साथ बैठे थे। दरोगा हरीश कुमार गंगवार का एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। जिसमें आरोप है कि उन्होंने भी बीजेपी का पटका गले में डाला और बीजेपी के प्रत्याशी का प्रचार किया। सोशल मीडिया पर फोटो वायरल होने के बाद दरोगा को निलंबित कर दिया गया है और इस पूरे मामले की जांच को द्वारा संतोष कुमार को सौंपी गई है।
दारोगा के हाथ में बीजेपी प्रत्याशी का पंफ्लेट
बताया जा रहा है कि बीजेपी कार्यकर्ताओं ने दारोगा के गले में पटका डाल दिया। इसके बाद दारोगा व सिपाही के हाथ में भाजपा प्रत्याशी का पंफ्लेट देकर लोगों से उनके पक्ष में वोट मांगने को कहा। तो दारोगा व सिपाही ने कई राहगीरों को भाजपा प्रत्याशी का पंफलेट दे दिए। दोनों ने कई राहगीरों से वोट मांगे। इसकी फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई।
Also Read: गोरखपुर: 44 लाख रुपए के साथ गिरफ्तार हुआ निलंबित दारोगा, कोर्ट में पेश करने के बाद भेजा गया जेल
दारोगा निलंबित, सिपाही को मिली क्लीनचिट
वहीं, फोटो के आधार पर दारोगा को सस्पेंड कर दिया गया, जबकि सिपाही हरिओम को क्लीनचिट दे दी गई। इस मामले की जांच सीओ संतोष कुमार को सौंपी गई है। उधर, निलंबित दारोगा हरीश गंगवार और कांस्टेबल की तरफ से पार्टी का पटका पहना प्रचार कराने वाली महिला पार्षद और 25 अज्ञात समर्थकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। दरोगा ने कहा कि वो किसी के लिए वोट नहीं मांग रहे थे। वो अपनी ड्यूटी कर रहे थे। पार्टी वालों ने जबरन गले में पटका डालकर फोटो ली है।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )