गोरखपुर: 44 लाख रुपए के साथ गिरफ्तार हुआ निलंबित दारोगा, कोर्ट में पेश करने के बाद भेजा गया जेल

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर (Gorakhpur) जनपद में व्यापारी के 50 लाख रुपए हड़पने वाले निलंबित सब इंस्पेक्टर के आवास से सोमवार की देर रात कोतवाली पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम ने 44 लाख रुपए बरामद कर लिए। व्यापारी की तहरीर पर मंगलवार की सुबह चोरी, जालसाजी कर रुपए हड़पने, धमकी व भ्रष्टाचार करने का केस दर्ज कर बलिया निवासी आरोपी दारोगा आलोक सिंह व गोरखनाथ क्षेत्र के निवासी उसके साथी प्रिंस को गिरफ्तार कर लिया गया। इस घटना में शामिल तीन अन्य लोगों की भूमिका की भी जांच जारी है।

ये है पूरा मामला

जानकारी के अनुसार, बेनीगंज के लाला टोला में रहने वाले नवीन कुमार श्रीवास्तव ने कोतवाली थाना पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 3 अप्रैल की सुबह 6 बजे व्यापार करके 50 लाख रुपये थैले में रखकर अपने भाई गगन के साथ चरनलाल चौक से हरीश चौक की तरफ जा रहे थे। इस दौरान बेनीगंज पुलिस चौकी से पहले चौकी प्रभारी आलोक सिंह ने उन्हें रोक लिया। इस दौरान उनके साथ 3-4 लोग सादे कपड़े में मौजूद थे।

Also Read: मुजफ्फरनगर: थाने में 2 बहनों ने महिला सिपाहियों को पीटा, फाड़ी वर्दी, थानाध्यक्ष से भी की अभद्रता

बाइक रोकने के बाद चौकी प्रभारी ने जांच कराने को कहा और रुपए से भरा थैला अपने कब्जे में लेने के बाद दारोगा ने कहा कि यह लूट के रुपए हैं, तुम्हें जेल जाना पड़ेगा। यह कहते हुए पास में खड़े गोरखनाथ के राजेंद्रनगर पश्चिमी मोहल्ले में रहने वाले प्रिंस श्रीवास्तव के साथ चौकी के अंदर चले गए। उन्होंने रुपये लौटाने को कहा तो जेल भेजने की धमकी देने लगे। अंदर मौजूद प्रिंस श्रीवास्तव उन्हें बाहर लेकर आया और कहने लगा कि जांच के बाद रुपये मिल जाएंगे।

प्रिंस श्रीवास्तव की बातों में आकर वह अपने घर चले गए। इसके तीन दिन बाद भी पैसे नहीं मिले। वहीं, दबाव बनाने पर चौकी प्रभारी की तरफ से एनकाउंटर की धमकी दी गई। ऐसे में घर पहुंचकर उन्होंने मामले की जानकारी परिजनों व रिश्तेदारों की दी। उनके कहने पर अधिकारियों को घटना की जानकारी दी। तहरीर के आधार पर कोतवाली थाना पुलिस ने बेनीगंज बलिया जिले के सहतवार थानाक्षेत्र स्थित त्रिकालपुर गांव के रहने वाले पूर्व चौकी प्रभारी आलोक सिंह उसके सहयोगी प्रिंस श्रीवास्तव व तीन अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया।

Also Read: UP: पूर्व डीजीपी विजय कुमार पत्नी संग भाजपा में शामिल, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने दिलाई सदस्यता

उधर, देर रात बेनीगंज पुलिस चौकी स्थित आवास की तलाशी ली गई जहां बाक्स में छिपाकर रखे गए 44 लाख रुपये बरामद हुए। मंगलवार को दोपहर बाद कोतवाली थाना पुलिस ने चौकी प्रभारी आलोक सिंह और उनके साथी प्रिंस श्रीवास्तव को स्पेशल जज भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम प्रवीण कुमार सिंह की कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )